युवक ने बनाया ऐसा शर्मनाक वीडियो, Post करते ही हुआ Viral…पुलिस भी हो गई Alert
पानीपत: पानीपत के बापौली-भलौर गढ़ी गांव रोड स्थित आईटीआई के सामने 26 अक्तूबर को कुछ युवकों ने तलवारें लहराकर इलाके में दहशत फैलाई। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया गया है। वीडियो में 15-20 युवकों को हथियार लहराते हुए देखा जा सकता है, जो राहगीरों को जान से मारने की धमकी दे रहे थे।
बापौली पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर एक नामजद युवक समेत अन्य युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हेड कांस्टेबल सुभाष की शिकायत के मुताबिक, बापौली माजरा निवासी वाजिद को सड़क के बीचों-बीच तलवार लहराते और अपने साथियों के साथ राहगीरों को धमकाते हुए देखा गया। वीडियो में अन्य युवक मोटरसाइकिल पर बैठे हुए कुल्हाड़ी और डंडे लेकर धमकी देते नजर आ रहे हैं।
बापौली पुलिस थाना प्रभारी जाकिर हुसैन ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और हथियार लहराने वाले युवकों की तलाश जारी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।