ससुराल पक्ष के खिलाफ महिला ने खोला मोर्चा; घर के बाहर टेंट लगाकर दिया धरना, लगाया ये बड़ा आरोप
फरीदाबाद: फरीदाबाद के सेक्टर 65 में 5 साल पहले ब्याह कराई एक बहू ने अपने ससुराल पक्ष के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए घर के बाहर टेंट लगाकर धरना दे दिया। नेहा भाटिया का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके चार साल के मासूम बेटे को अगवा कर कहीं छुपा दिया है और वो उसे मिलने नहीं दे रहे। पिछले चार दिनों से नेहा अपने भाई और मां के साथ पुलिस थानों के चक्कर काट रही है, लेकिन इसके बावजूद भी कोई समाधान नहीं निकला गया।
बता दें कि ये महिला 5 साल पहले बहू बनकर आई थी, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही पति और उसके परिजनों के साथ अनबन के चलते इस घर से नेहा को 5 दिन पहले निकाल दिया। इतना ही नहीं नेहा ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका 4 साल का मासूम बेटा भी इन लोगों ने कहीं छुपा दिया है। जिससे वो मिलने के लिए पिछले चार दिनों से पुलिस प्रशासन और आला अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काट रही है, लेकिन अभी तक किसी ने नेहा को उसके चार साल के मासूम बेटे से नहीं मिलवाया।
आखिरकार नेहा ने अपने परिजनों के साथ मिलकर अपने ससुराल के सामने ही टेंट लगाकर बैठने का फैसला किया। उसने कहा कि जब तक उसका बेटा उसे नहीं मिल लेता, वो घर के बाहर ही टेंट लगाकर बैठी रहेंगी। हालांकि इस पूरे मामले को लेकर ससुराल पक्ष के लोगों से जब हमने बात करने की कोशिश की, तो किसी ने भी घर का दरवाजा नहीं खोला और ना ही मीडिया के सामने अपना कोई पक्ष रखा।