राष्ट्रीय न्यूज़ डेस्क। जबलपुर । एजेंसी । मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर पति जब अवैध सम्बंध में बाधा बनने लगा तो 7 फेरे वाली पत्नी ने ही प्रेमी की मदद से उसका कत्ल करवा दिया। पुलिस ने अंधी हत्या का खुलासा करते हुए पत्नी समेत पहलाद पटेल, विकास पटेल और विष्णु पटेल को इस मामले गिरफ्तार कर लिया है। जबलपुर पुलिस ने दो दिन के भीतर इस हत्याकांड का खुलासा किया है, इसलिए उसकी जमकर तारीफ भी हो रही है।
जबलपुर के पारगी थाना क्षेत्र के मंगेली मानेगांव जाने वाली नहर के पास 24 नवंबर (शुक्रवार) को सड़क किनारे एक शख्स का खून से सना शव बरामद हुआ था। जांच के दौरान शव की शिनाख्त प्रेम सिंह मरावी के नाम पर हुई थी। पुलिस ने जांच की कड़ी में प्रिंस सिंह की हत्या की आशंका जताई थी। जांच के दौरान पता चला कि प्रेम सिंह मरावी के सिर पर पत्थर पटक कर हत्या की गई थी।
शव मिलने के बाद से ही पुलिस द्वारा मामले में आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी, 24 घंटे बाद ही पुलिस ने पूरे मामले की जांच करते हुए मृतक की पत्नी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सख्ती से पूछताछ करने पर पत्नी ने खुलासा किया कि अपने प्रेमी और दो साथियों के साथ मिलकर उसने अपने पति की हत्या का षड्यंत्र रचा था, बताया जा रहा है कि प्रेम संबंधों के बीच उसका पति बाधा बन रहा था, इसलिए पत्नी ने कत्ल की योजना बनाई।
इसके बाद पुलिस ने अंधी हत्या को खुलासा करते हुए पत्नी समेत पहलाद पटेल विकास पटेल और विष्णु पटेल को मामले में गिरफ्तार कर दिया। पूछताछ में पता चला है कि विकास पटेल और विष्णु पटेल ने 8000 रुपये लेकर प्रेम सिंह मरावी की हत्या करने की बात स्वीकार की है। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त हथियार भी जप्त किए गए हैं चारों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।