पहले की प्रोपर्टी हासिल और फिर 30 टुकड़े कर जगह-जगह फेंका, पत्नी ने ऐसे ली पति की जान
कहते हैं कि पति- पत्नी का रिश्ता सबसे खूबसूरत रिश्ता होता है, लेकिन सिडनी में इसकी उलट ही तस्वीर नजर आई, जहां एक महिला ने कथित तौर पर अपने ही पति को प्रोपर्टी हासिल होने के बाद जान से मार दिया.
महिला ने कथित तौर पर अपने पति की हत्या की और उसके बाद उसके शरीर के टुकड़ों को 30 प्लास्टिक बैग में ले जाकर फेंक दिया. सिडनी में 53 साल की ऑस्ट्रेलियाई महिला निर्मीन नूफल ने 62 वर्षीय पति ममदौह “इमाद” नूफल की कथित हत्या कर दी.
शरीर के किए 30 टुकड़े
सिडनी मीडिया के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि पिछले साल 3 मई को पत्नी नूफल ने पश्चिमी सिडनी में अपने ग्रीनक्रे में मौजूद घर पर चाकू और एक आरी से अपने पति पर वार किया और पति की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद पत्नी ने कथित तौर पर पति के शरीर के टुकड़ों को 30 प्लास्टिक बैगों में रखा और कई अलग-अलग जगह में जाकर कूड़ेदान में फेंक दिया.
इसी के बाद पत्नी नूफल को पिछले महीने एक मेंटल हेल्थ अस्पताल में जांच कराने के बाद गिरफ्तार किया गया था. उनके पति के अवशेष अभी तक नहीं मिले हैं. न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने बताया कि कथित तौर निर्मीन नूफल ने जानबूझकर अपने घर पर पिछले साल पति के टुकड़े किए.
पति के गायब होने पर पुलिस ने शुरू की जांच
पत्नी ने जब पति की हत्या कर दी उसी के बाद पति के अचानक गायब होने पर उनकी तलाश जुलाई 2023 में शुरू हुई. परिवार और दोस्तों ने उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई. मई में उनके गायब होने के बाद पुलिस सिडनी के पश्चिम में ग्रीनक्रे में जूनो परेड पर उनके घर पर पहुंची.
पुलिस ने पिछले महीने पत्नी को गिरफ्तार किया. इसी के बाद से वो हिरासत में है. न्यू साउथ वेल्स सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को मामले की सुनवाई हुई. कोर्ट ने निर्मीन नूफल को जमानत देने से इनकार कर दिया है. मामले में वकील ने कहा, पत्नी नूफल ने निजी कारण के चलते पति की हत्या की. उन्होंने बताया कि पत्नी नूफल उस रिश्ते से बचना चाहती थी जिसमें वो खुश नहीं थी. साथ ही वकील ने कहा कि जब पति ने पत्नी को मई के महीने में मिस्र में प्रोपर्टी की लीगल अथॉरिटी दे दी थी उसी के बाद उसको यह एक मौका दिखा जहां वो इस रिश्ते से बाहर निकलना चाहती थी.
महिला ने क्यों की हत्या
सुनवाई के दौरान “गवाह ए” ने बताया कि उस ने हत्या की रात नूफल की गतिविधियों को देखने का दावा किया था. एक अन्य गवाह ने गवाही दी कि नूफल ने ऐसे बयान दिए जिन्हें अपराध को स्वीकार करने वाला माना जा सकता है. पुलिस फैक्ट शीट से संकेत मिलता है कि नूफल अपने पति के साथ रिश्ते में खुश नहीं थी. पति उसके साथ दुर्व्यवहार करता था और मिस्र में पति के एक महिला के साथ रिश्ते भी थे, जिसके साथ पति ने सगाई भी कर ली थी.
पुलिस के मुताबिक, अपने पति की हत्या करने के बाद, नूफल मिस्र गई, जहां उसके अपने पति की जमीनों को 1 करोड़ 69 लाख में बेच दिया और फिर ऑस्ट्रेलिया लौट आई. सुनवाई के दौरान पत्नी नोफल के वकील ने कहा, नूफल पीटीएसडी और एक मानसिक बीमारी सहित कई मानसिक बीमारियों का सामना कर रही है. इसी के बाद अब इस मामले पर अगली सुनवाई 11 दिसंबर को होगी.