एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

“राहुल गांधी ने जिस तरह से हिंदुओं का अपमान किया, वो कतई बर्दाश्त नहीं’, नेता प्रतिपक्ष के हिंदू वाले बयान पर भड़के चिराग

दिल्ली/पटना: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के हिंदू वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मैं हिंदू धर्म में आस्था रखता हूं मैं भी महादेव का भक्त हूं ऐसे में कल उनका जिस तरीके का आचरण था, भगवान की तस्वीर लहराना और टेबल के ऊपर कागज रख देना। इस बात को कोई बर्दाश्त नहीं कर सकता।

‘उनकी टिप्पणी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी’
चिराग पासवान ने कहा कि जिस तरीके से हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया और कहा कि हिंदू हिंसा फैलाती है तो ये कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो लोग सनातन को एक बीमारी बताने का काम करते हैं तो ये लोग उसी सोच से प्रभावित है और उसी सोच को पटल पर रखते हैं। जिसको देश बड़ी आबादी अस्वीकार करती है।

बता दें कि लोकसभा में भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि भाजपा के नेता हिंदू नहीं हैं, क्योंकि वे चौबीस घंटे ‘हिंसा और नफरत’ में लगे रहते हैं। कांग्रेस नेता ने सदन में कई बार भगवान शिव की एक तस्वीर दिखाते हुए कहा कि वह हमें अहिंसा और निडरता का संदेश देते हैं। राहुल गांधी ने कहा था कि सभी धर्मों और हमारे सभी महापुरुषों ने अहिंसा और निडरता की बात की है। वे कहते थे कि डरो मत, डराओ मत। शिवजी कहते हैं डरो मत, डराओ मत। वह अहिंसा की बात करते हैं। लेकिन जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा, नफरत और असत्य की बात करते हैं।’

Related Articles

Back to top button