हरियाणा

धूं-धूं कर जल गया ई-व्हीकल का गोदाम, दो अन्य को भी लिया चपेट में

गुड़गांव: उद्योग विहार क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ई व्हीकल गोदाम में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण यहां खड़ी दर्जनों ई रिक्शा व ई स्कूटर सहित स्पेयर पार्ट्स जलकर राख हो गए। आग इतनी भयंकर थी कि आसपास के अन्य गोदामों को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही दमकल की 7 गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया जिन्होंने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में 70 लाख रुपए से अधिक का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

दमकल अधिकारियों ने बताया कि उन्हें देर रात करीब एक बजे उद्योग विहार क्षेत्र में स्थित एक ई व्हीकल के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी। इस पर दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। यहां आग अधिक होने के कारण अन्य दमकल केंद्रों को भी सूचित कर दिया गया और दमकल की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। मारुति ट्राला पार्किंग के पास स्थित आरएनजी के नाम से ई व्हीकल का गोदाम बना हुआ है। यहां स्पेयर पार्ट्स रखे होने के साथ-साथ नए ई वाहनों का निर्माण भी किया जाता है। रात को जब यहां आग लगी तो करीब 100 ई स्कूटर और 50 से ज्यादा ई रिक्शा तैयार खड़े थे। इसके अलावा यहां सैकड़ों वाहनों के निर्माण के लिए स्पेयर पार्ट्स भी पड़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि इसमें शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। दमकल अधिकारियों की मानें तो फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि शॉर्ट सर्किट बिजली की लाइन में हुआ है अथवा किसी वाहन की बैट्री में हुआ है। जांच के बाद ही यह स्थिति स्पष्ट होगी।

वहीं, ई व्हीकल गोदाम को नियंत्रित करने पहुंची दमकल विभाग की टीम अभी एक तरफ से आग को बुझाने का प्रयास कर रही थी कि इसने पास ही मौजूद सुपर मोर्ट्स के स्पेयर पार्ट्स गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया। यहां स्पेयर पार्ट्स के गोदाम में करीब 25 लाख रुपए का सामान जलना बताया जा रहा है।  इसके साथ ही यहां एक फॉम का गोदाम भी था जिसे आग ने अपनी चपेट में ले लिया। फॉम चिपकाने के लिए रखे सामान के अधिक ज्वलनशील होने के कारण आग तेजी से फैली। इस गोदाम के संचालक की मानें तो उनके गोदाम में करीब 40 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया।

वहीं, दमकल अधिकारी राम करण की मानें तो सूचना मिलने के बाद उद्योग विहार दमकल केंद्र से दो गाड़ियां, सेक्टर-29 से 1, भीम नगर, सेक्टर-37, आईएमटी व मारुति कंपनी से भी दमकल की एक-एक गाड़ी को मौके पर बुलाया। देर रात करीब एक बजे लगी आग को अल सुबह तक काबू पाया गया। इस घटना में किसी व्यक्ति को तो कोई चोट नहीं आई,लेकिन गोदाम में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।

Related Articles

Back to top button