ढाई साल का इंतजार खत्म: दिनोद गेट पर धंसी सीवर लाइन का हुआ समाधान, नया मैनहोल बनकर तैयार

भिवानी। ढाई साल से दिनोद गेट पेट्रोल पंप के सामने धंसी डिस्पोजल की मुख्य सीवर लाइन के मैनहोल की समस्या का आखिरकार जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने समाधान कर दिया है। शुक्रवार को धंसी हुई जगह पर नया आरसीसी सीवर मैनहोल निर्माण कार्य पूरा होने के बाद खोदी गई मिट्टी को वापस पाट दिया गया वहीं करीब एक सप्ताह से बंद दिनोद गेट से देवसर चुंगी जाने वाला मार्ग भी खोल दिया गया।
अब जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने मुख्य लाइन में लीकेज कर रहे पुराने सीवर मैनहोल को तोड़कर उसकी जगह नया आरसीसी सीवर मैनहोल बना दिया है। नए मैनहोल के निर्माण से लीकेज की समस्या खत्म होने की उम्मीद जताई जा रही है। शुक्रवार को निर्माण कार्य पूरा होने के बाद विभाग ने गड्ढे में मिट्टी पाटने का काम शुरू कराया, जिसके बाद दिनोद गेट से देवसर चुंगी की ओर वन-वे किया गया मार्ग पूरी तरह खोल दिया गया। मार्ग खुलने से जहां क्षेत्र में जाम की समस्या से राहत मिलेगी वहीं मुख्य सीवर लाइन भी अब सुचारु रूप से कार्य करती रहेगी।
दिनोद गेट पेट्रोल पंप के सामने धंसे हुए सीवर मैनहोल की जगह नया मेनहोल निर्माण किया गया है। अब यहां समस्या का स्थायी समाधान हो चुका है। वहीं आसपास के पानी की निकासी के लिए भी प्रबंध किए गए हैं। देवसर चुंगी मुख्य डिस्पोजल की तरफ जाने वाली मेन सीवर लाइन बिलकुल ठीक से काम कर रही है।




