हरियाणा

शिक्षा बोर्ड में चल रहे दो दिवसीय चिकित्सा शिविर का हुआ समापन

करीब 800 कर्मचारी/अधिकारियों व उनके परिजनों ने उठाया लाभ

भिवानी, (ब्यूरो): उत्तम स्वास्थ्य ही वास्तव में सुख व समृद्धि का आधार व घोतक है। हमें अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने के प्रति सजग व सावधान रहना चाहिए। ये उद्गार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. प्रो. पवन कुमार ने दो दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर के समापन अवसर पर व्यक्त किए। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज के आह्वान पर जीयो गीता, मेदांता फाउंडेशन, गुरूग्राम एवं अंचल अस्पताल, भिवानी के संयुक्त सौजन्य से दो दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस जांच शिविर में बोर्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों तथा उनके परिवार के सदस्यों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। दो दिवसीय कैंप में लगभग 800 बोर्ड अधिकारियों, कर्मचारियों व उनके परिवारजनों के स्वास्थ्य की जाँच करवाई। उन्होंने आगे बताया कि आज के व्यस्त और भागदौड़ भरे जीवन में हम अक्सर अपने स्वास्थ्य की अनदेखी कर देते है। मेरा मानना है कि निरोग काया ही सफलता की कुंजी है, क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही एक ऊर्जावान और रचनात्मक मस्तिष्क वास करता है। हमारे कर्मचारी, जो बोर्ड के शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्यों की रीढ़ हैं, यदि शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे, तभी हम हरियाणा में शिक्षा के लक्ष्यों को प्रभावी ढंग़ से प्राप्त कर पाएंगे। निशुल्क चिकित्सा शिविर में अंचल अस्पताल से डॉ. विनोद अंचल निदेशक, डॉ. कृष्ण कुमार एम.एस., डॉ. नरेश कुमार एम.डी., डॉ. अक्षरा एम.एस. एवं डॉ. मीनू यादव एम.डी. एवं मेदांता फाउंडेशन गुरूग्राम से डॉ. हिमाशु पुनिया व डॉ. रमेश, सामान्य चिकित्सक सहित 7 सदस्यीय मेडिकल तकनीशियन के अतिरिक्त अन्य सहयोगी स्टॉफ का कार्य सराहनीय रहा। निस्वार्थ भाव से मानवता के प्रति अमूल्य योगदान देने के लिए बोर्ड अध्यक्ष ने पूरी टीम का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button