उत्तर प्रदेश

पत्नी की चुभ गई वो बात, गुस्से में पति ने यमुना नदी में लगा दी छलांग, तलाश जारी

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक व्यक्ति गुस्से में यमुना नदी में कूद गया. नदी का बहाव तेज था. वो तेज बहाव में बहने लगा. बहते हुए व्यक्ति बचा लो भी चिल्लाया. ये पूरी घटना हमीरपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के मेरापुर गांव की है. नदी में कूदने वाला व्यक्ति मेरापुर गांव निवासी चंद्रप्रकाश श्रीवास (45) था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.

पुलिस गोताखोरों की मदद से पिछले कई घंटे से नदी में सर्च ऑपरेशन चला रही है, लेकिन अभी तक चंद्रप्रकाश श्रीवास का कुछ पता नहीं चला है. चंद्रप्रकाश मजदूरी करता था. उसके दो बच्चे हैं. उसे शराब की लत थी. इस वजह से उसका अपनी पत्नी से झगड़ा होता था.

पड़ोसियों ने बताई पति-पत्नी में तकरार की बात

चंद्र प्रकाश श्रीवास के छोटे भाई ने बताया कि उसका शराब के नशे में भाभी के झगड़ा हुआ. फिर उसने कहा कि वो यमुना में कूदकर अपनी जान दे देगा. इसके बाद वो घर से निकल गया. बाद में पता चला कि वो नदी में कूद गया है. वहीं पड़ोसियों की ओर से घर में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर तरकार की बात बताई गई है.

पत्नी ने पति को मारा ये ताना

पड़ोसियों ने बताया कि चंद्रप्रकाश की पत्नी ने उसकी हरकतों से परेशान होकर कहा कि जाओ कहीं जाकर मर क्यों नहीं जाते हो. बस इतने पर पति चंद्रप्रकाश ने पत्नी से कहा कि ठीक है वो यमुना में कूदकर जान दे देगा. पत्नी के इस तरह का ताना मारने से वो गुस्सा हो गया. इसके बाद वो यमुना के तट पर पहुंचा और नदी में कूद गया. फिर पानी के तेज बहाव में बह गया.

बता दें कि पिछले कई घंटों से पुलिस नदी में सर्च ऑपरेशन चला रही है, लेकिन अभी तक चंद्रप्रकाश का कुछ पता नहीं चला है. घटना के बाद परिवार वाले बदहवाश हैं. वहीं बच्चोंं का रो रोकर बुरा हाल है.

Related Articles

Back to top button