हरियाणा

चोर का कारनामा… गया था चोरी करने पर कर दिया Murder, पूरा मामला जान उड़ जाएंगे आपके होश

हरियाणा के सफीदों उपमंडल के गांव रोझला में एक व्यक्ति के मर्डर का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान बबली (50) के रूप में हुई है। मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई। सूचना पाकर सदर थाना प्रभारी आत्मा राम व डायल 112 मौके पर पहुंची

सफीदोंः हरियाणा के सफीदों उपमंडल के गांव रोझला में एक व्यक्ति के मर्डर का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान बबली (50) के रूप में हुई है। मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई। सूचना पाकर सदर थाना प्रभारी आत्मा राम व डायल 112 मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार गांव रोझला का बबली बीती रात करीब साढ़े 10 बजे अपने घर में सो रहा था और उसका बेटा तनुज घर के बाहर सोया हुआ था। इसी दौरान इसी गांव का युवक संदीप उसके घर में चोरी की नियत से घुस गया। इसके बाद बबली को घर में कुछ शोर सुनाई दिया। शोर की आवाज सुनकर बबली उठा और बाहर सो रहे अपने बेटे अंकुश को जगाया। बबली ने अकुंश को घर में किसी व्यक्ति के घुसे होने की आशंका जाहिर की। वे घर में उसकी तलाश कर ही रहे थे कि इसी बीच आरोपी संदीप घर की दीवार फांदकर फरार हो गया।

कुछ ही देर में काफी तादाद में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और वे बेहोश बबली को सफीदों के नागरिक अस्पताल में लाए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।बबली व उसके बेटे ने उसका पीछा किया। कुछ दूरी पर जाकर बबली ने आरोपी संदीप को पकड़ लिया। जिस पर संदीप ने उसके साथ मारपीट करके धक्का दे दिया। इस धक्के में बबली वहीं पर गिरकर बेहोश हो गया। उसके बाद उसके बेटे अंकुश ने आरोपी का पीछा किया तो कुछ दूरी पर जाकर आरोपी संदीप ने उसकी ओर ईंट फेंककर मारी और वह फरार होने में कामयाब हो गया।

Related Articles

Back to top button