एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

थार चालक को टशन दिखाना पड़ा भारी, पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक

 सोहना में एक टशन बाज थार चालक को लड़कियों के स्कूल के सामने टशन दिखाना उस समय भारी पड़ गया, जिस समय पुलिस ने थार का सिर्फ 21 हजार रुपये का चालान ही नहीं किया बल्कि थार के शीशों पर लगी ब्लैक जेड फ़िल्म को फाड़ते हुए उसे एम्पाउंड भी कर लिया।

गश्त के दौरान पुलिस ने की कार्रवाई

दरअसल सोहना के गर्ल्ज सीनियर सेकंडरी स्कूल के पास पुलिस गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक ब्लैक जेड थार चालक थार के अंदर अवैध रूप से लगाएं गए पुलिस सायरन को बजाता हुआ आया, जहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने थार को रुकवाते हुए जब थार के अंदर लगाए गए पुलिस सायरन व शीशों के ऊपर लगाई गई ब्लैकजेड फ़िल्म की परमिशन मांगी तो वह दिखा नहीं सका। जिसके बाद पुलिस ने शीशों पर लगी ब्लैक जेड फिल्म को फाड़ते हुए थार के अंदर लगे पुलिस सायरन को जब्त किया और थार का साढ़े इक्कीस हजार रुपये का चालान काटने के बाद थार को जब्त कर लिया, जो कि फिलहाल फौवारा चौक पुलिस चौकी में खड़ी धूल फांक रही है।

बता दें कि थार चालक पलवल का रहने वाला है और सोहना जीडी गोइन्का यूनिवर्सटी में पढ़ता है, जो कि सोहना बाजार में थार गाड़ी के अंदर लगे पुलिस सायरन को बजा कर अपना टशन दिखा रहा था। जिसे पुलिस ने लपक लिया और गाड़ी का चालान करने के बाद थार को एम्पाउंड कर लिया। वहीं पुलिस का कहना है कि ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस की ये कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button