स्कूल के जर्जर हुए भवनों में कक्षाएं न लगाई जाएं: एडीसी

भिवानी, (ब्यूरो): एडीसी डॉ. मुनीष नागपाल की अध्यक्षता में स्थानीय लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हॉल में समाधान शिविर आयोजित हुआ। एडीसी ने शिक्षा विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि स्कूलों के जर्जर हुए भवनों में कक्षाएं न लगाई जाएं। कक्षाएं नजदीक लगते दूसरे स्कूल में लगाई जाएं। तेज बारिश के दिन स्कूलों में अवकाश सुनिश्चित किया जाए। एडीसी ने ये आदेश समाधान शिविर में बहल निवासी राजेश अग्रवाल द्वारा स्कूल के जर्जर कमरों में कक्षाएं लगाने से संबंधित शिकायत पर दिए। एडीसी ने कहा कि विद्यार्थियों को सुरक्षित माहौल में शिक्षा देना जरूरी है। उन्होंने कहा कि बारिश के चलते स्कूल परिसरों में साफ-सफाई दुरूस्त की जाए। इसी प्रकार से एडीसी के समक्ष गांव हालुवास निवासी सुषमा ने सोलर पैनल लगवाने बारे, मंढोली निवासी सुनील ने पुलिस कार्यवाही बारे, निबो देवी ने बिजली का बिल ठीक करवाने बारे, विकास नगर निवासी सुरेन्द्र व सतीश ने गली में आवारा कुत्तों से निजात दिलवाने बारे, किरावड़ निवासी कृष्णलाल ने गली में बिजली के खंभे लगवाने बारे, ढाणा लाडनपुर निवासी अमन ने जमीन की पैमाश करवाने बारे, विद्यानगर निवासी अमित मेहरा जमीन का निक्शा पास करवाने बारे, डोभ निवासी संदीप सिंह ने जमीन का इंतकाल करवाने बारे, गुलशन, सहिल, नेता जी नगर निवासी बलजीत सिंह, राजेंद्र सिंह, आनद शर्मा ने शिविर के ओवर फलो होने बारे, अमित कुमार, रवि, आत्मप्रकाश ने पीपीपी से संबंधित समस्या रखी। एडीसी ने सभी शिकायतों को एक-एक कर बड़े ही गौर से सुना और अधिकारियों को प्राथमिकता से शीघ्र निपटान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी नागरिकों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ शीघ्र समाधान करें। लंबित शिकायतों का शीघ्र समाधान कर उनकी एटीआर पोर्टल पर अपडेट करें।