दिल्ली

दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन में तकनीकी खराबी, ब्लू लाइन पर भी असर… दिखी भारी भीड़, DMRC ने दिया ये अपडेट

दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन में शुक्रवार की सुबह तकनीकी खराबी आ गई. इस कारण येलो लाइन के रूट पर मेट्रो की सभी सेवाएं बंद कर दी गई हैं. भारी बारिश के बीच मेट्रो लाइन खराब होने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली मेट्रो ने भी सोशल मीडिया X पर इसे लेकर जानकारी साझा की है.

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो के केंद्रीय सचिवालय से विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के बीच तकनीकी खराबी के चलते मेट्रो सेवाएं प्रभावित हुई हैं. स्कूल और ड्यूटी टाइम के दौरान आई खराबी के चलते येलो लाइन के कई स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ लग गई है. हौज खास इंटरचेंज स्टेशन पर सबसे ज्यादा भीड़ देखी जा रही है.

DMRC ने दी ये जानकारी

येलो लाइन रूट मेट्रो में आई खराबी का असर ब्लू लाइन रूट पर भी पड़ने लगा है, जिससे हजारों यात्रियों को असुविधा हो रही है. डीएमआरसी ने शुक्रवार को अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट कर बताया- विश्वविद्यालय और सेंट्रल सेक्रेट्रिएट स्टेशनों के बीच ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जबकि नेटवर्क के अन्य सभी कॉरिडोर पर सामान्य नॉर्मल हैं.

बारिश से लगा सड़कों पर जाम

एक तरफ जहां बाहर भारी बारिश के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या से लोग जूझ रहे हैं तो वहीं अब मेट्रो में आई खराबी ने उनकी और भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कब तब येलो लाइन चालू होगी इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है.

Related Articles

Back to top button