हरियाणा

मिड-डे-मील में बढ़ेगा बच्चों की थाली का स्वाद, मेन्यू में शामिल होंगे नए व्यंजन

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में परोसे जाने वाले मिड-डे-मील का स्वाद बढ़ने वाली है।  शिक्षा विभाग ने हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पंचकूला) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत राज्यभर के स्कूलों में विद्यार्थियों को मिड-डे-मील के हिस्से के रूप में सप्ताह में एक दिन इंस्टेंट खीर और एक दिन पिन्नी उपलब्ध कराई जाएगी।

इस पहल का उद्देश्य बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य और प्रतिरोधक क्षमता में समग्र सुधार लाना है। केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत वर्तमान में नूंह और भिवानी जिलों के स्कूलों में पिन्नी वितरण की व्यवस्था चल रही है।  फिलहाल वीटा कंपनी ने 90 दिनों के लिए पिन्नी की आपूर्ति की जिम्मेदारी संभाली है। इसके बाद स्कूलों को अपनी आवश्यकता अनुसार हरियाणा एग्रो को मांग भेजनी होगी, ताकि आगे भी वितरण निर्बाध रूप से जारी रहे।

मौलिक शिक्षा विभाग के महानिदेशक ने सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यह व्यवस्था 1 नवंबर 2025 से 31 मार्च 2026 तक लागू रहेगी।खीर और पिन्नी की आपूर्ति की जिम्मेदारी हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन के पास होगी. निर्देशों के अनुसार, जिस दिन विद्यालयों में विद्यार्थियों को दूध वितरित किया जाएगा, उसी दिन उन्हें आयरन फॉलिक एसिड (IFA) टैबलेट भी दी जाएंगी।

Related Articles

Back to top button