कबाड़ी का कारनामा: इलेक्ट्रॉनिक कांटे का वजन कम करने के लिए करता था रिमोट का इस्तेमाल, ऐसे खुला राज

रेवाड़ी : बावल में एक कबाड़ी को इलेक्ट्रॉनिक कांटे का वजन कम करने के लिए रिमोट का इस्तेमाल करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया। रविवार को हुए इस खुलासे के बाद मौके पर हंगामा हुआ और पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।
चौपड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक मानसिंह ने बताया कि उनके पास रखे गत्ते और प्लास्टिक का वजन उन्होंने अपने कांटे से किया, जो 23.600 किलो आया। जब सामान कबाड़ी के कांटे पर तौला गया तो वजन मात्र 13.20 किलो निकला। शक होने पर जांच की गई तो पता चला कि कबाड़ी ने रिमोट छुपाकर रखा था, जिससे वह वजन कम करता था। सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और कबाड़ी से पूछताछ की।
लालच में आकर करता था ऐसा काम
आरोपी यूपी निवासी सावेद ने कबूल किया कि वह एक बार में 5 किलो तक वजन घटा देता है और लालच में आकर ऐसा काम कर रहा था। बावल थाना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी ने इस तरह कितने लोगों को ठगा है।