व्यापार

अगले हफ्ते केवल 3 दिन खुला रहेगा शेयर बाजार, कमाई पर होगा असर

अगर आप भी शेयर बाजार से कमाई करते हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. दरअसल, अगले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में ट्रेडिंग 2 दिन बंद रहेगी यानी आपको पैसा कमाने के लिए सिर्फ 3 दिन का ही मौका मिलेगा. दरअसल,अप्रैल में भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों के लिए ट्रेडिंग के अवसर कम रहेंगे. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) आगामी सप्ताह में दो छुट्टियों के चलते बंद रहेंगे.

14 अप्रैल (सोमवार) को डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती और 18 अप्रैल (शुक्रवार) को गुड फ्राइडे के अवसर पर बाजार में कोई कारोबार नहीं होगा. ऐसे में सप्ताह में केवल तीन दिन 15, 16 और 17 अप्रैल (मंगलवार से गुरुवार) को ही ट्रेडिंग होगी.इस दौरान इक्विटी, डेरिवेटिव्स, करेंसी मार्केट, सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB) और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स (EGR) सेगमेंट भी पूरी तरह बंद रहेंगे.

निवेशकों के लिए सलाह

मार्केट विशेषज्ञों का मानना है कि कम ट्रेडिंग सत्रों के चलते बाजार में वोलैटिलिटी (उतार-चढ़ाव) अधिक हो सकती है. इस कारण निवेशकों को ट्रेडिंग रणनीति बनाते समय सतर्कता बरतनी चाहिए और बाजार की गतिविधियों पर लगातार नजर रखनी चाहिए.

अप्रैल में कब-कब बंद है मार्केट

  • 10 अप्रैल (गुरुवार) श्री महावीर जयंती (बाजार बंद)
  • 14 अप्रैल (सोमवार) डॉ. बी.आर. आंबेडकर जयंती (बाजार बंद)
  • 18 अप्रैल (शुक्रवार) गुड फ्राइडे (बाजार बंद)

कम सत्रों के बावजूद बाजार में मुनाफे के अवसर बने रहेंगे, बशर्ते निवेशक रणनीति बनाते समय सटीक प्लानिंग और विवेक से काम लें. अगले हफ्ते के ट्रेडिंग पैटर्न से बाजार की दिशा तय हो सकती है, इसलिए सतर्क रहना बेहद जरूरी है.

स्टॉक मार्केट हॉलीडे कैलेंडर 2025

स्टॉक एक्सचेंज के द्वारा जारी किए गए हॉलीडे कैलेंडर 2025 के मुताबिक अप्रैल महीने के बाद इंडियन स्टॉक मार्केट आने वाले महीनों में 1 मई महाराष्ट्र दिवस, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस 27 अगस्त गणेश चतुर्थी, 2 अक्टूबर गांधी जयंती, 21-22 अक्टूबर दीवाली, 5 नवंबर प्रकाश गुरु पर्व और 25 दिसंबर को क्रिसमस की वजह से शेयर बाजार बंद रहेगा. इसके अलावा शनिवार और रविवार को भारत के स्टॉक मार्केट बंद ही रहते है.

Related Articles

Back to top button