मनुष्य की समस्त समस्याओं का समाधान गीता के श्लोकों में मौजूद है: नीलम अग्रवाल
नीलम अग्रवाल ने कहा कि जब भी वो किसी दबाव या तनाव में होती हैं तो वें अपने मंदिर में रखी गीता को उठा कर उसको बड़ी श्रद्धा से खोलती हैं। यकीन करें, गीता के पहले पृष्ठ के पहली नजर के श्लोक में तनाव का समाधान छुपा होता है।
न्यूज़ डेस्क हरियाणा । भिवानी । गीता पर्व पर जर्नलिस्ट क्लब भिवानी द्वारा पत्रकारों को श्रीमद्भागवत गीता shreemad bhagwat geeta वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ समस्त भारतीय पार्टी की प्रदेश प्रधान श्रीमती नीलम अग्रवाल ने क्लब के महासचिव प्रदीप चौहान को श्रीगीता भेंट करके किया। इस अवसर श्रीमती अग्रवाल ने कहा कि गीता एक जीवन दर्शन है। मनुष्य की समस्त समस्याओं का समाधान गीता के श्लोकों में मौजूद है। उन्होने अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए बताया कि जब भी वो किसी दबाव या तनाव में होती हैं तो वें अपने मंदिर में रखी गीता को उठा कर उसको बड़ी श्रद्धा से खोलती हैं। यकीन करें, गीता के पहले पृष्ठ के पहली नजर के श्लोक में तनाव का समाधान छुपा होता है।
उन्होने कहा कि गीता जीवन में गति और निष्ठा के साथ आगे बढऩे का संदेश देती है। गीता में प्ररेणा है जीवन को निष्काम भाव से जीने की। नीलम अग्रवाल ने कहा कि गीता हिन्दू परम्परा व मान्यता अनुसार एक पावन ग्रंथ ही नहीं, अपितु भगवान श्रीकृष्ण Lord Krishna के श्रीमुख से निकली जीवन धारा है। महाभारत के युद्ध के समय जब योद्धा अर्जुन ने आत्मविश्वास खो दिया था और युद्ध करने से इंकार कर दिया था तो वो अर्जुन का अवसाद था। उस समय में अर्जुन का आत्म विश्वास जगाने के लिए भगवान Lord shree Krishna ने उसका जीवन दर्शन, हौंसला, धैर्य और आत्म विश्वास का जो ज्ञान दिया, वहीं गीता का परम ज्ञान कहलाता है। उन्होने कहा कि जर्नलिस्ट क्लब भिवानी का पत्रकारों को श्रीमद्भागवत गीता बांटने का निर्णय एक बहुत सही फैसला है। क्योकि पत्रकारों को समान्य जीवन तनाव और विभिन्न प्रकार के दबाव में रहता है। ऐसे में श्रीगीता का पाठन पत्रकारों को तनाव से मुक्ति दिला कर उनमें नई उर्जा भरने का काम करेगी।
इस अवसर क्लब के प्रधान ईश्वर धामु ने कहा कि जीवन की अनेको अनेक विधाएं गीता में समाहित है। गीता कर्म, धर्म और ज्ञान का सम्मेल है। निष्काम भाव के आनंद की प्राप्ति केवल गीता पाठ से ही सम्भव है।