छात्रा के हाथ पर बैठा सर्प, प्रेम और सहजता का अनोखा उदाहरण
भिवानी, 3 दिसंबर। जिले के गांव केरु में एक अनोखी और हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां 12वीं की छात्रा प्रिया अपनी ही गली में खेल रही थी कि अचानक एक सर्प उसके पास आ गया। देखते ही देखते वह सांप उसके हाथ पर चढ़ गया। सांप दिखने में काफी भयानक और विषैला प्रतीत हो रहा था, लेकिन आश्चर्य की बात यह रही कि उसने छात्रा को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। बल्कि वह शांत रूप से प्रिया के हाथ पर बैठ गया, मानो उसे पहचानता हो या उससे भयमुक्त हो। प्रिया ने भी बिना डर दिखाए पूरी सहजता से खड़ी रही। कुछ ही क्षणों बाद सांप उसके हाथ पर एक तरह से अपना आसन जमाकर बैठ गया, जिससे मौके पर मौजूद लोग चकित रह गए।
इसके बाद प्रिया के पिता मुकेश कुमार ने हिम्मत दिखाते हुए बड़ी सावधानी से सांप को छात्रा के हाथ से हटाया और पास के खेतों में सुरक्षित छोड़ दिया। ग्रामीणों के अनुसार यह घटना इस बात का उदाहरण है कि यदि मनुष्य पशु-पक्षियों से प्रेम करे, शांत रहे और उन्हें नुकसान न पहुंचाए, तो वे भी नुकसान नहीं पहुंचाते। इस अनोखी घटना की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है।




