जम्मू-कश्मीर में सुधरने लगे हालात, श्रीनगर से आज हज यात्रियों का दूसरा जत्था सऊदी रवाना

हज 2025 के लिए पूरी दुनिया से लोगों ने सऊदी अरब में इकट्ठा होना शुरू कर दिया है. भारत से भी कई फ्लाइट सऊदी के लिए रवाना हुई है. जम्मू-कश्मीर से भी आज यानी बुधवार को हज यात्रियों का दूसरा जत्था सऊदी के लिए रवाना हुआ है.
3 फ्लाइट की जाएंगी संचालित
जम्मू-कश्मीर हज समिति के कार्यकारी अधिकारी शुजात अहमद कुरैशी ने कहा कि शेड्यूल के अनुसार 14-15 मई को सऊदी के लिए तीन फ्लाइट संचालित की जाएंगी, जबकि रद्द की गई 7 फ्लाइट के लिए नए शेड्यूल का ऐलान किया जाएगा.
जम्मू-कश्मीर से 3,622 हाजी और लद्दाख से 242 तीर्थयात्री इस बार हज के लिए जा रहे हैं. श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट 4 से 15 मई के बीच हज के लिए 11 फ्लाइट ऑपरेट करने वाला था.
भारत-पाक तनाव के बाद रद्द हुई फ्लाइट
जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को अटैक हुआ था. इसी के बाद भारत ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाए. अटैक के बाद 4 मई को हज के लिए पहली फ्लाइट संचालित की गई. इसी के बाद 7 मई को हज के लिए फ्लाइट ऑपरेट की जाने थी, लेकिन भारत ने पाकिस्तान के आतंकवाद पर रोक लगाने के लिए 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया.
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकवादी ठिकानों पर अटैक किया. भारत की तरफ से किए गए इस अटैक के बाद पाकिस्तान की तरफ से भी हमला किया गया और फिर दोनों देशों के बीच सीजफायर हुआ. इसी के चलते हज के लिए संचालित फ्लाइट को निलंबित किया गया जोकि फिर आज यानी 14 मई को ऑपरेट की गई है.
खोले गए एयरपोर्ट
अटैक के दौरान एयरपोर्ट और रूट को बंद कर दिया गया था. हालांकि, एयरपोर्ट और रूट को फिर से खोलने का निर्णय भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की पुष्टि किए जाने के बाद लिया गया है कि रविवार और सोमवार की रात में बॉर्डर इलाकों में “कोई गतिविधि नहीं” थी. जबकि इनमें से ज्यादातर एयरपोर्ट ने परिचालन फिर से शुरू कर दिया है, इंडिगो और एयर इंडिया सहित कुछ एयरलाइनों ने 13 मई को श्रीनगर और बाकी एयरपोर्ट से उड़ान संचालन रद्द कर दिया था. इस साल, हज 4 जून से 9 जून, 2025 तक किए जाने की उम्मीद है.




