उत्तर प्रदेश

सोनी हत्याकांड की हैरतअंगेज कहानी, हिल गया हर किसी का दिमाग, मोहब्बत में खूनी बना प्रेमी, शादी के 20 दिन बाद मर्डर

न्यूज़ डेस्क उत्तरप्रदेश। मेरठ। संवाददाता। उत्तरप्रदेश के मेरठ meerut uttar pardesh से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। यहां पर प्रेमी टीनू उर्फ नवनीत ने दूसरी शादी के 20 दिन बाद ही अपनी प्रेमिका  और नई- नवेली पत्नी newly married wife सोनी की हत्या Murder कर दी। परिजनों ने पहले पति सतेंद्र और दूसरे प्रेमी निजाम पर शक जाहिर किया था, लेकिन जांच में पुलिस टीनू तक पहुंच गई।

लावड़ रोड पर पनवाड़ी के जंगल में मुठभेड़ encountrr के बाद रात एक बजे आरोपी टीनू को दबोच लिया गया। उसके पैर में गोली लगी है। पुलिस के अनुसार, मवीमीरा गांव में मंगलवार को दिन निकलते ही बाइक सवार दो युवकों ने मायके आई सोनी (28) की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी।

दौराला थाना क्षेत्र के मवीमीरा गांव निवासी सुभाष ने अपनी तीसरे नंबर की बेटी सोनी की शादी बड़ी बेटी अलका के देवर थाना जानसठ के हाजीपुर गांव निवासी सतेंद्र से की थी।

पुलिस के अनुसार, शादी से पहले ही सोनी का टीनू से प्रेम-प्रसंग था। सतेंद्र से सोनी को दो बेटी तनु (8) व तनवी (6) हुई। दस साल तक दंपती में सब कुछ ठीक चला। दस साल बाद सोनी के जीवन में एक और मोड़ आया।
बताया गया कि सोनी मायके आई हुई थी। इस दौरान सोनी के घर के पीछे स्थित तालाब पर सफाई का कार्य चल रहा था। तालाब की सफाई के कार्य में इंचौली थाना क्षेत्र के खरदौनी गांव निवासी नाजिम जेसीबी चला रहा था। नाजिम से सोनी का प्रेम-प्रसंग हो गया। दोनों में लगातार बात भी होती रही।दो माह पहले सोनी अपने पति सतेंद्र के साथ मवाना में दवाई लेने गई थी। इसी बीच वह अपने पति को चकमा देकर नाजिम के साथ चली गई। शिकायत पर पुलिस ने दोनों को सिकंदराबाद से बरामद कर लिया था। इस मामले में नाजिम जेल गया था।था। सोनी के लौट आने के बाद सतेंद्र ने उसे अपने साथ ले जाने से मना कर दिया, जिस पर दोनों अलग हो गए। सतेंद्र ने बेटी तनु व तनवी को अपने पास रख लिया। सोनी अपने मायके में ही रह रही थी। टीनू फिर से उसके नजदीक आना चाहता था।

पुलिस ने बताया कि वह शादी करना चाहता था। लेकिन 28 नवंबर को परिजनों ने सोनी का खतौली के चांदसमंद निवासी रविंद्र से विवाह कर दिया। 14 दिसंबर को सोनी अपने मायके आई थी। मंगलवार सुबह टीनू ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। सोनी का भाई अनुज एसएसबी में सिपाही है। फिलहाल उसकी तैनाती दिल्ली में है। सोनी की हत्या की जानकारी मिलने के बाद सरधना विधायक अतुल प्रधान अस्पताल पहुंच गए।

मंगलवार सुबह अधिकांश ग्रामीण खेतों में गन्ने की छिलाई व गेहूं की बुवाई करने गए थे। घरों में महिलाएं मौजूद थीं। जिस वक्त घटना को अंजाम दिया गया, उस दौरान गली सुनसान थी। हत्यारोपी ने सुनसान गली का फायदा उठाते हुए सोनी की हत्या कर दी और आसानी से भाग गया। गोलियों की आवाज सुनकर जब ग्रामीण घरों से बाहर आए तो सोनी सड़क पर पड़ी थी। परिजन उसे गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

खरदौनी गांव निवासी नाजिम लूट के मामले में भी जेल जा चुका है। 25 दिसंबर 2022 को नाजिम ने लावड़-भगवानपुर मार्ग पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। 24 घंटे में ही लावड़ पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए नाजिम को गिरफ्तार कर माल बरामद कर लिया था। पुलिस ने नाजिम को जेल भेज दिया था। फिलहाल नाजिम जमानत पर बाहर है। सोनी के साथ पकड़े जाने के कुछ दिन बाद ही नाजिम का भी निकाह कर दिया गया था।

Related Articles

Back to top button