स्कूल ने दूसरी क्लास की छात्रा को किसी और के साथ भेजा घर, दरिंदे ने रास्ते में किया मासूम से रेप
![](https://jagatkranti.co.in/wp-content/uploads/2025/02/rape-1-780x470.webp)
कर्नाटक के रायचूर जिले से दो दूसरी क्लास की छात्रा से रेप का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. आरोपी युवक बच्ची को स्कूल से झूठ बोलकर ले गया था कि बच्ची के माता-पिता ने उसे घर बुलाया है. युवती को ले जाने के बाद उसने सुनसान जगह पर बच्ची को साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
रायचूर जिले के मानवी थाना क्षेत्र में बुधवार को दूसरी क्लास की छात्रा के साथ बलात्कार की जघन्य वारदात हुई. पीड़ित लड़की को फिलहाल मानवी तालुक अस्पताल से रायचूर के रिम्स अस्पताल में रेफर कर दिया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए बलात्कार के आरोपी शिवना गौड़ा और निजी स्कूल प्रबंधक राजू तालीकोटे को हिरासत में ले लिया है और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
बहाना बनकर बच्ची को स्कूल से लाया आरोपी
आरोपी शिवना गौड़ा लड़की को घर ले जाने के बहाने स्कूल से ले गया था. इसके बाद उसने उसके साथ बलात्कार किया. पीड़ित लड़की के माता-पिता ने उनकी परमिशन के बिना बेटी को दुसरे के साथ भेजने पर स्कूल के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है. आरोपी ने स्कूल स्टाफ को बताया कि लड़की के माता-पिता ने उसे लाने के लिए कहा है. पीड़िता की मां ने बताया कि आरोपी को बेटी को बस स्टॉप पर ले गया था और कहा रहा था कि ‘मैं तुम्हें तुम्हारे पिता के घर ले चलूंगा’.
परिवार ने की फांसी की मांग
इस तरह की जघन्य घटना के बाद परिवार आरोपी के खिलाफ फांसी की सजा की मांग कर रहा है. उनका कहना है कि आरोपी भविष्य में इस तरह की खतरनाक घटना को अंजाम दे सकता है, जिसके देखते हुए उसे कम से कम फांसी की सजा मिलनी चाहिए. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को कोर्ट के सामने पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.