सड़क ही सिकुड़ गई… 30 फीट तक कब्जा, सिर्फ 10 फीट आने-जाने का रास्ता; मंडी-हमीरपुर हाईवे का ये हाल

पहाड़ों पर भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से कई सड़कें बंद हैं. ऐसे में शिमला हाईकोर्ट ने मंडी से हमीरपुर वाया रिवालसर हाईवे पर अतिक्रमण से जुड़े मामले में सख्ती दिखाई है. अदालत ने इस मामले में राज्य सरकार को नोटिस जारी कर तीन सप्ताह में जवाब मांगा है. हाईवे पर सकोड़ी चौक से जेल रोड मंडी तक अवैध तरीके से अतिक्रमण किया गया है. कोर्ट ने नगर निगम मंडी प्रशासन को भी नोटिस जारी किया है. हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधवालिया और न्यायमूर्ति रंजन शर्मा की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए नोटिस जारी किया है.
मुख्य न्यायाधीश की अगुवाई वाली खंडपीठ ने विपिन कुमार गुलेरिया नामक शख्स की तरफ से दाखिल जनहित याचिका की सुनवाई की. याचिकाकर्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम मंडी सहित निजी प्रतिवादियों ने इलाके के वासियों संजय कुमार, लाल सिंह, उमावती, बनवारी लाल, जगदीश, हेम राज, हरिकृष्ण, सुरक्षा देवी, ललित कुमार, जगदीश, जेनिया मल्होत्रा, कमलजीत कौर, सरवन सिंह, तुलसी राम और चिंता देवी व जेल रोड मंडी निवासी खेम चंद ने इस सड़क के आसपास अवैध कब्जे किए हुए हैं. इसी वजह से सड़क को चौड़ा नहीं किया जा सका है.