Blog

ED-CBI ने 456 गवाहों के बयान लिए, केजरीवाल की गिरफ्तारी बेबुनियाद, शराब घोटले पर बोले संजय सिंह

आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने दिल्ली आबकारी नीति मामले पर कहा कि केवल चार गवाहों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम लिया है. बिना किसी सबूत के ईडी ने केजरीवाल को गिरफ्तार किया. देश को इस केस की सच्चाई जाननी चाहिए. उन्होंने दावा किया कि मामले में गवाह शरद रेड्डी ने बीजेपी क55 करोड़ की भेंट चढ़ाई है. पार्टी को चंदे में मिले उस तारीख को निकालकर देखा जा सकता है.

आप नेता ने कहा कि आबकारी नीति मामले में ईडी-सीबीआई ने 456 गवाहों के बयान लिए हैं. इनमें से केवल चार गवाहों ने केजरीवाल का नाम लिया. ईडी के पहले के बयानों को छिपा लेती है. केजरीवाल की गिरफ्तारी पूरी तरह से बेबुनियाद है. उनकी गिरफ्तारी एक गहरी साजिश का हिस्सा है. सीबीआई और ईडी दोनों मिलाकर 50 हजार की चार्जशीट पेश हुई है.

Related Articles

Back to top button