प्रिंसिपल को इतना गुस्सा! गाड़ी के पीछे भौंकता था कुत्ता, मार दी गोली, लोग बोले- स्कूल से हटाओ इन्हें

उत्तर प्रदेश के बागपत से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत और कानून दोनों को कटघरे में खड़ा कर दिया है. शहर कोतवाली क्षेत्र की गेटवे कॉलोनी में गेटवे इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल अमित चौहान पर एक कुत्ते की गोली मारकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगा है. आरोप लगाने वाली महिला वकील सोनिया चौधरी ने बताया कि कॉलोनी का एक पालतू कुत्ता अक्सर प्रिंसिपल की कार के निकलने के दौरान भौंकता था. इसी बात से नाराज होकर प्रिंसिपल ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से कुत्ते पर गोली चला दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं बागपत कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच कर मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.
घटना को लेकर महिला अधिवक्ता सोनिया चौधरी ने कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने बताया कि कॉलोनी में रहने वाला एक पालतू कुत्ता स्कूल प्रिंसिपल की कार के गुजरने पर भौंकता था. इसी से नाराज होकर प्रिंसिपल ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से कुत्ते को गोली मार दी. गोली लगते ही कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई. सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि घटना के कुछ देर बाद प्रिंसिपल पक्ष के लोग पहुंचे और सड़क पर पड़े कुत्ते के शव को उठाकर अपने साथ ले गए, ताकि सबूत मिटाया जा सके.
प्रिंसिपल ने कुत्ते को मारी गोली
वहीं अधिवक्ता सोनिया चौधरी ने बताया कि यह कोई छोटा मामला नहीं है. आज उन्होंने एक जानवर को मारा है, कल किसी इंसान को भी गोली मार सकते हैं. यह पूरी तरह से कानून के खिलाफ है. मैंने बागपत पुलिस को ट्वीट कर और लिखित शिकायत दी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही. अधिकारी कावड़ यात्रा में व्यस्त होने का हवाला देकर हमें नजरअंदाज कर रहे हैं. हम इसका कानूनी और सामाजिक दोनों स्तर पर विरोध करेंगे.
वकील ने की कार्रवाई की मांग
उनका कहना है कि पुलिस को शिकायत दी गई, ट्वीट किया गया, ना तो अभी तक कोई एफआईआर दर्ज हुई है, ना ही शव की बरामदगी की कोशिश की गई. पुलिस अधिकारी कांवड़ में व्यस्त होने की बात कहकर मामले से पल्ला झाड़ रहे हैं. ऐसे में साफ है कि प्रिंसिपल जैसे रसूखदार व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने से पुलिस बचती दिख रही है. अगर न्याय नहीं मिला तो हम सड़कों पर उतरेंगे. साथ ही उन्होंने कुत्ते की हत्या में प्रयुक्त लाइसेंस शस्त्र को तुरंत जब्त किये जाने की मांग की है.