उत्तर प्रदेश

प्रैंक की कीमत चुकाई, गोरखपुर में लड़की पर पुलिस आई, मिली फटकार

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक युवती ने ऐसा प्रैंक किया कि उसके घर पुलिस पहुंची गई. पहले उसने एक गोली खाई और वीडियो रिकॉर्ड किया. फिर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो में देखा गया कि बैकग्राउंड में गाना चल रहा है और युवती ने हाथ में एक गोली ली हुई है. पहले वह उसे कैमरे में दिखाती है और पानी से उसे खा लेती है. ये वीडियो युवती ने अपने चेहरे पर इमोजी लगा कर शेयर किया. वीडियो अपलोड होते ही मेटा अलर्ट के जरिए UP पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी गई.

इसके बाद गोरखपुर पुलिस से संपर्क किया गया और मामले की जानकारी दी गई. फिर गोरखपुर पुलिस ने युवती की लोकेशन ट्रेस की और उसके घर पहुंच गई. लड़की के घर पहुंचने के बाद पुलिस को जानकारी मिली कि उसने अपने दोस्तों के साथ प्रैंक किया था और वीडियो बनाते समय उसने जो गोली खाई थी. वह जहर की नहीं, बल्कि मेट्रोश की गोली थी.

सोशल मीडिया से डिलिट कराया वीडियो

इसके बाद गुलरिहा पुलिस ने लड़की को चेतावनी देते हुए वीडियो को सोशल मीडिया से डिलिट करवाया, जिसके बाद युवती ने पुलिस से माफी भी मांगी और भविष्य में ऐसी गलती न करने की बात कही. वीडियो के बैकग्राउंड में युवती ने खबर मेरे मरने की सुनते ही देखो… वो हाथों में मेहंदी रचाने लगे हैं.” गाना बैकग्राउंड में लगाया था. जब मामले का खुलासा हुआ तो पुलिस ने उसे आगे ऐसा न करने की चेतावनी दी.

शुक्रवार की दोपहर 1 बजे मेटा ने पुलिस को जानकारी दी कि एक युवती सुसाइड कर रही है और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है. इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और तुरंत लोकेशन ट्रेस पर युवत के पास पहुंच गई, जहां जाकर उसके प्रैंक की बात सामने आई. युवती बिहार के गोपालगंज की रहने वाली है और गोरखपुर के गुलरिहा में रूम लेकर रहती थी. गोरखपुर में वह एक होटल में शेफ का काम करती है. वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपने फोटोज और वीडियो पोस्ट करती हैं.

Related Articles

Back to top button