हरियाणा

कुएं पर पानी पीने आए व्यक्ति को लोहे की राॅड से पीटा, पूरी रात तड़पा, फिर तोड़ दिया दम

जिले के सेहलंग गांव में रविवार रात को प्लाट से कुएं पर पानी पीने गए एक युवक की ट्यूबवेल मालिक ने लोहे की रॉड से पीट पीटकर हत्या कर दी। सूचना के बाद कनीना थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर ट्यूबवेल मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महेंद्रगढ़ः जिले के सेहलंग गांव में रविवार रात को प्लाट से कुएं पर पानी पीने गए एक युवक की ट्यूबवेल मालिक ने लोहे की रॉड से पीट पीटकर हत्या कर दी। सूचना के बाद कनीना थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर ट्यूबवेल मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सेहलंग निवासी महेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार रात करीब साढ़े 9 बजे उसका छोटा भाई किरोड़ी सोने के लिए प्लाट में गया था। गांव गांव का जितेंद्र उर्फ टुना उसके पास आया और बोला कि तुम्हारा भाई किरोड़ी घायल अवस्था में मेरे कुएं पर पड़ा है, जाकर उसे उठा लाना। जिसके बाद मैं किरोड़ी के बेटे अशोक के साथ मौके पर गया तथा सरपंच को सूचना देने के बाद घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले गए। जहां से उसे महेंद्रगढ़ रेफर कर दिया। महेंद्रगढ़ जाते समय बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

महेंद्र ने पुलिस को बताया कि टुना से जानकारी मिलने के बाद जब वह अपने भतीजे के साथ मौके पर पहुंचा तो हमें किरोड़ी कुएं पर घायल अवस्था में पड़ा मिला। पूछने पर किरोड़ी ने हमें बताया कि रात को प्यास लगने पर वह प्लाट से पानी पीने के लिए जितेंद्र उर्फ टुना के कुएं पर गया था। जब वह पानी पी रहा था तो टुना वहीं पर मौजूद था। उसने पानी पीने के लिए मटके को हाथ लगाने पर पहले मुझे जातिसूचक गालियां दी और फिर कोटड़े से लोहे की रॉड लेकर आया और रॉड से मेरी पिटाई कर दी। इसके बाद टुना मुझे घायल अवस्था में यही छोड़कर कहीं चला गया।

मृतक किरोड़ी के भाई महेंद्र की शिकायत पर कनीना थाना पुलिस ने आरोपी जितेंद्र उर्फ टुना के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। शिकायतकर्ता ने पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। समाचार लिखे जाने तक आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।

Related Articles

Back to top button