टूट गई थी शख्स की रीढ़ की हड्डी, नहीं थे इलाज के पैसे, दर्द सहन नहीं कर पाया तो रेत डाला खुद का गला

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. तिंदवारी थाना क्षेत्र के भहरौरा गांव में एक युवक ने इलाज के लिए कथित तौर पर पैसे न होने के कारण सुसाइड कर लिया. युवक ने धारदार हथियार से खुद का गला रेत लिया था. उसे घरवाले तत्काल अस्पताल में इलाज के लिए ले गए, लेकिन तबतक उसकी मौत हो गई थी. मृतक का नाम राजेंद्र है.
दिल्ली में शटरिंग का काम करने वाले 45 वर्षीय राजेंद्र की रीढ़ की हड्डी 10 जुलाई को एक दुर्घटना में टूट गई थी. राजेंद्र के बड़े भाई भगीरथ ने बताया कि राजेंद्र पिछले 15 वर्षों से दिल्ली में शटरिंग का कार्य कर रहा था. हादसे के दिन काम करते वक्त उस पर शटरिंग का भारी मलबा गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके सिर में चार टांके आए और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट लगी. साथी मजदूरों ने उसे अस्पताल पहुंचाया.
घरवाले बोले- ठेकेदार ने इलाज का पूरा खर्च उठाने का किया था वादा
भगीरथ और उसकी पत्नी अगले ही दिन दिल्ली पहुंचे और ठेकेदार से मिले. घरवालों का आरोप है कि ठेकेदार ने इलाज का पूरा खर्च उठाने और आर्थिक सहायता का वादा किया, लेकिन एक सादे कागज पर अंगूठा लगवाने के बाद कोई मदद नहीं की. मजबूरी में परिवार राजेंद्र को दिल्ली से बांदा लेकर आया और रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.
राजेंद्र का लगभग 25 दिन तक इलाज चला, लेकिन इलाज में भाई के पास मौजूद पैसे और भगीरथ की जमा-पूंजी खत्म हो गई. जब इलाज का खर्च उठाना संभव नहीं रहा, तो उसे तीन दिन पहले घर लाना पड़ा. घर पर दर्द से तड़पते राजेंद्र की हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी. वह चलने-फिरने और उठने-बैठने में असमर्थ था. मंगलवार को दर्द असहनीय हो गया और उसने ब्लेड से अपना गला रेतकर आत्महत्या कर ली.
भगीरथ ने बताया कि जब वह और उनकी पत्नी घर लौटे, तो देखा कि राजेंद्र खून से लथपथ जमीन पर पड़ा है. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
रातभर दर्द से कराहता रहता था
राजेंद्र की भाभी ने बताया कि वह बेहद सीधा और शांत स्वभाव का था. दो बीघा जमीन उसके नाम थी. हादसे के बाद से वह ना के बराबर खा-पी रहा था और रातभर दर्द से कराहता रहता था. कुरसेज चौकी प्रभारी रोशनी सेंगल ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.