हरियाणा
हिसार और सिरसा के लोगों रेलवे से बड़ा झटका, इस रूट पर रेल विस्तार करने का प्रस्ताव नामंजूर

हरियाणा में हिसार और सिरसा के लोगों को रेलवे की तरफ से बड़ा झटका लगा है। मिली जानकारी के अनुसार, कालिंदी एक्सप्रेस का हिसार-सिरसा तक विस्तार करने का प्रस्ताव नामंजूर हो गया है। जानकारी के मुताबिक, फिजिबिलिटी जांच रिपोर्ट में जगह की कमी बताई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, पहले रेलवे बोर्ड ने कहा था कि यह ट्रेन भिवानी में 9 घंटे खड़ी रहती है, क्यों ना इसका विस्तार हिसार और सिरसा तक कर दिया जाए। इससे हिसार और सिरसा तक विस्तार देने से इसमें पैसेंजर की संख्या में और इजाफा होगा। लेकिन अब इस रेल विस्तार करने का प्रस्ताव नामंजूर कर दिया गया है, जिसकी वजह से इन 2 के रेल यात्रियों को बड़ा झटका लगा है।