अस्पतालों को 1-2 दिन में जारी होगी आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज की रुकी हुई राशिः CM सैनी
चंडीगढः हरियाणा के सीएम नायाब सैनी ने कहा कि जल्द ही आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज की रुकी हुई राशि जारी की जाएगी। गौर रहे कि गरीब लोगों को फ्री चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना शुरू की गई है, जिसके तहत गरीब परिवारों को सालाना 5 लाख रूपए तक का मुफ्त इलाज करवाने की सुविधा दी गई है।
गौर रहे कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कल ही जिला अस्पतालों में बाल चिकित्सा एचडीयू/आईसीयू इकाइयों को और अधिक सुदृढ़ीकरण के लिए 44.1 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। इसके साथ ही राज्य में अब MMMIY के तहत 3 लाख रुपये तक के मुफ्त किडनी और लिवर ट्राप्लांट किए जाएंगे।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-आयुष्मान भारत (PMJAY-AB) योजना के तहत भी 3 लाख रुपए के विशेष फिक्स्ड किडनी और लिवर ट्रांसपोर्ट पैकेज बनाने को भी मंजूरी दी है। जो इन मरीजों के ट्रांसप्लांट खर्च के बदले दिया जाएगा। इससे पहले एमएमएमआईवाई के तहत किडनी या लिवर प्रत्यारोपण से संबंधित खर्चों को कवर करने का कोई प्रावधान नहीं था।