पानीपत : आए दिन धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला पानीपत से सामने आया जहां थाना साइबर अपराध में हरप्रीत निवासी मॉडल टाउन ने दी शिकायत में बताया कि 18 जुलाई को उसकी पत्नी के मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आया, जिसमें पार्सल डिलीवरी का अधूरा पता होने बारे और 24 घंटे के अंदर अपना पता अपडेट करें, अन्यथा पार्सल लौटा दिया जाएगा बारे में लिखा था।
पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी का एक पार्सल इंडिया पोस्ट से आना था। इसी कारण वश उसकी पत्नी ने जो मैसेज आया था उसमें दिए गए लिंक पर क्लिक करके डिटेल्स भर दी, डिटेल्स भरने के तुंरत बाद उसके बैंक के क्रैडिट कार्ड से 2 बार में 6,17,507 की राशि कट गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर दी है।