हरियाणा

5 जिंदगियों का दर्दनाक अंत: पलक झपकते ही उजड़ गया परिवार..पसरा मातम

फरीदाबाद: फरीदाबाद से चमोली जिले के गौचर में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे एक परिवार की गाड़ी बदरीनाथ हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला को गंभीर हालत में रेस्क्यू किया गया है। हादसा देवप्रयाग से करीब 15 किलोमीटर दूर बगवान के पास हुआ, जहां थार गाड़ी गहरी खाई में गिरने के बाद अलकनंदा नदी में समा गई।

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार हादसा शनिवार सुबह करीब 6:45 बजे हुआ। कार सवार एक परिवार के सदस्य अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए रवाना हुए थे। गाड़ी को मीनू गोसाई का पति, सुनील गोसाई चला रहा था, जबकि अन्य परिवार के सदस्य भी उसमें सवार थे। दुर्घटना के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। क्रेन की मदद से थार वाहन को नदी से बाहर निकाला गया, जिसमें से पांच शव बरामद किए गए। महिला अनीता नेगी को रेस्क्यू कर गंभीर स्थिति में श्रीनगर के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फरीदाबाद के रहने वाले थे सभी 

अनीता नेगी के परिवार में उनकी दो बेटियां हैं, जिनमें से एक छोटी बेटी रुड़की में रहती है और दूसरी बेटी उनके साथ यात्रा कर रही थी। इसके अलावा, मीनू गोसाई और सुनील गोसाई के दो बच्चे भी हादसे का शिकार हुए है। यह परिवार फरीदाबाद में रह रहा था और चमोली जिले के गौचर में रिश्तेदार की शादी में शामिल होने जा रहे थे।

देवप्रयाग थाना अध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने बताया कि यह हादसा सड़क पर सीमेंट पैराफिट तोड़कर अनियंत्रित होकर खाई में गिरने के कारण हुआ। प्रारंभिक जांच के मुताबिक यह हादसा संभवतः चालक को नींद की झपकी आने के कारण हुआ होगा। दुर्घटना में थार वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। यह हादसा परिवार के लिए गहरी त्रासदी बनकर सामने आया है और स्थानीय लोग इस दुर्घटना से बेहद दुखी हैं।

Related Articles

Back to top button