राजनीति

JK में AAP के इकलौते विधायक मुश्किल में फंसे, महिला डॉक्टर ने दर्ज कराया केस

जम्मू-कश्मीर में आम आदमी पार्टी के इकलौते विधायक मेहराज मलिक की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं. डोडा जिले में एक महिला डॉक्टर ने विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. डॉक्टर ने विधायक पर कथित तौर पर मानहानि करने, धमकी देने और उसका अपमान करने के आरोप में मामला दर्ज कराया है.

डॉक्टर ने आरोप लगाया है कि मलिक ने सोशल मीडिया पर उन्हें धमकियां दीं और अपमानजनक टिप्पणियां की हैं. मलिक पर अस्पताल के प्रतिबंधित क्षेत्र में एंट्री करने और मरीजों की गोपनीयता का उल्लंघन करने का भी आरोप है. पुलिस ने शिकायती आवेदन के बाद मामला दर्ज कर लिया है. पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है.

इन धाराओं में हुआ विधायक पर मामला दर्ज

डोडा के 36 वर्षीय विधायक मेहराज मलिक पर शुक्रवार को जम्मू के डोडा में सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्त्री रोग और प्रसूति रोग की प्रमुख और एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मधु चिब की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. उन पर बीएनएस की धारा 356 (आपराधिक धमकी), 79 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से शब्द, इशारा या कृत्य), 351 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) के तहत मामला दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि मलिक डोडा के अस्पतालों के कामकाज की आलोचना करते रहे हैं, यहां तक ​​कि उन्होंने इसे जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भी उठाया है.

लाइव वीडियो में दीं गालियां

डॉक्टर ने मलिक पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सार्वजनिक रूप से धमकियां देने और उनके खिलाफ अपमानजनक, लैंगिक और अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. महिला डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि इतने भद्दे शब्दों का इस्तेमाल किया है कि मैं किसी को बता भी नहीं सकती हूं. इसके साथ ही कई बार विधायक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव वीडियो पर उनके खिलाफ बार-बार अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया.

डॉक्टर ने आरोप लगाया कि विधायक ने एक बार नहीं बल्कि कई बार कहा कि अस्पताल तुम्हारे बाप का नहीं है. जबकि मेरे पिता का निधन हुए 12 साल से ज्यादा का समय हो चुका है. डॉक्टर ने आरोप लगाया कि विधायक अस्पताल में कहीं भी जानें की जिद करते हैं. उनकी हरकतें स्टाफ और मरीजों दोनों के लिए बेहद परेशान करने वाली हैं.

Related Articles

Back to top button