चौ. बंसीलाल सिविल अस्पताल में चल रहा धरना प्रशासन व कमेटी से बातचीत के बाद हुआ संपन्न
मृतक हितेश को न्याय मिलने तक जारी रहेगा संघर्ष: सुनीता गोलपुरिया
भिवानी, (ब्यूरो): 13 वर्षीय बच्चे हितेश की 3 जनवरी को स्थानीय अस्पताल में डॉक्टर के लापरवाही के कारण हुई मौत मामले में सिविल अस्पताल में परिजन में सामाजिक संगठनों का कल शाम से चला धरना आज दोपहर बाद प्रशासन व इस मामले में गठित कमेटी की बातचीत के बाद समाप्त हो गया है इस मामले में आरोपी डॉक्टर पर बीएनएस के विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है परिजनों ने बच्चों के शव को लेकर दाह संस्कार कर दिया है गौरतलब है कि 13 वर्षीय हितेश जो आजाद नगर हिसार का रहने वाला था हालुवास में अपने मामा के यहां अपने परिवार के साथ आया हुआ था 3 जनवरी को उसकी तबीयत बिगडऩे पर उसके परिवार वालों ने उसे एसिगरेट स्थित अग्रवाल नर्सिंग होम में भर्ती कराया था परिजनों के अनुसार डॉक्टर के लापरवाही के चलते उसकी मौत हो गई थी जिस कारण परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद लाश को लेने से इनकार कर दिया और जब तक आरोपी डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं होगी तब तक अनिश्चितकालीन धरना सिविल अस्पताल भिवानी में शुरू कर दिया था प्रशासन के बातचीत के लिए एक 11 सदस्य कमेटी एडवोकेट सुनीता गोलपुरिया की अध्यक्षता में बनाई गई थी जिसमें कुलदीप भुक्कल महावीर बरार मानसिंह इशू सरोहा, एडवोकेट सुनील पवार मुकेश सतीश आशा सुरेश मनोज परवीन को शामिल किया गया था कमेटी ने प्रशासन के साथ मीटिंग की जिसमें डीएसपी आर्यन चौधरी डॉ बलवान सिंह व प्रशासन के अनेक अधिकारी शामिल थे कमेटी व प्रशासन के बीच सफल बातचीत के बाद कमेटी ने अपना धरना समाप्त कर लिया व परिजनों ने शव लेकर हितेश का अंतिम संस्कार कर दिया। कमेटी की प्रधान सुनीता गोलपुरिया ने कहा है आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है हितेश को न्याय मिलने तक संघर्ष रहेगा जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलेगी लड़ाई जारी जाएगी प्रशासन ने इस मामले में कोई कोताही बरती तो दोबारा से आंदोलन किया जाएग। बच्चों के इलाज के दौरान हुई मेडिकल नेगलिजेंसी की जांच के लिए डॉक्टर रीटा की अध्यक्षता में एक नेगलिजेंसी कमेटी का गठन किया गया है । जो मंगलवार को बैठक करके इस मामले की जांच करेगी धरने पर कुलदीप छोकर, राजेश रंगा आसलवास, रामचंद्र,मोनू, प्रवीण, मनोज सत्यवान सरपंच रामकिशन जिला परिषद हरिसिंह पूर्व सरपंच नरेश फौजी बीडीसी, मुकेश सरपंच, कपिल पूर्व बीडीसी, सुरेश कुमार सतीश, शारदा, मनीषा, बनीता, दयावंती पूजा,तारों आदि शामिल थे।
![](https://jagatkranti.co.in/wp-content/uploads/2025/01/5bwn6-300x225.jpg)