दिल्ली

दिल्ली: गणपति पंडाल के पीछे हुआ हत्याकांड, युवक की चाकू मारकर की हत्या

दिल्ली में अपराध का एक और मामला सामने आया है. जहां एक तरफ पूरा देश अभी गणेश चतुर्थी का उत्सव मनाने में लगा हुआ है. जगह-जगह गणपति पंडाल लगाए गए हैं. वहीं, दिल्ली में गणपति पंडाल के पीछे हत्या को अंजाम दिया गया. पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में गणपति पंडाल के पास एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. यह वारदात बुधवार देर रात राजेंद पार्क इलाके में हुई.

पंडाल में जैसे ही लोगों ने युवक को जमीन पर पड़ा देखा तो आस-पास भीड़ इकट्ठा हो गई. सभी के बीच हड़कंप मच गया. करीब 8:30 बजे केदिल्ली पुलिस को पीसीआर कॉल के जरिए मामले की जानकारी मिली. पंडाल में हुए इस हत्याकांड के बाद लोगों के बीच डर और दहशत का माहौल है. पुलिस टीम कॉल किए जाने के बाद मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई. हालांकि, अभी मृतक शख्स की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस पहचान करने में जुटी हुई है.

पंडाल में की युवक की हत्या

दरअसल, गणेश चतुर्थी के मौके पर पार्क के अंदर गणेश पंडाल लगा हुआ था इस पंडाल के दाहिनी तरफ कुछ लड़कों ने हत्या को अंजाम दिया. फिलहाल, क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है. एविडेंस इकट्ठा किए जा रहे हैं. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है और उसके आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है. गिरफ्तारी के बाद ही हत्या की वजह पता चल पाएगी.

पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

गणपति पंडाल में अचानक हुई इस हत्याकांड से इलाके में दहशत का माहौल है. हमलावर युवक पर वार करके तुरंत मौके से फरार हो गए. हालांकि, पुलिस अभी आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. साथ ही मृतक की पहचान भी की जा रही है, पता लगाया जा रहा है वो कौन था और इस हत्याकांड के पीछे क्या वजह थी.

Related Articles

Back to top button