हरियाणा

डीएलएसए फरीदाबाद द्वारा सडक़ सुरक्षा विषय पर रैली निकाली

फरीदाबाद, (ब्यूरो): जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद द्वारा सडक़ सुरक्षा नियम – जीवन की सुरक्षा विषय पर रैली का आयोजन शिक्षा विभाग के सहयोग से किया गया। यह कार्यक्रम संदीप गर्ग, जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद के मार्गदर्शन तथा रीतू यादव मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद की देखरेख में संपन्न हुआ। इस अभियान के अंतर्गत जिले की 158 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों ने पूरे जिले में रैलियों का आयोजन किया। रैली में छात्रों ने हाथों में सडक़ सुरक्षा से संबंधित स्लोगन वाले पोस्टर और प्लेकार्ड लिए हुए जनता को जागरूक किया। उन्होंने सावधानी हटी- दुर्घटना घटी, सडक़ सुरक्षा- जीवन रक्षा जैसे नारों के माध्यम से आमजन को सतर्क रहने का संदेश दिया। सीजेएम रीतू यादव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जब हम स्वयं सडक़ नियमों का पालन नहीं करते, तो दुर्घटनाओं के लिए भी हम ही जिम्मेदार होते हैं। हमें स्वयं आगे आकर सडक़ सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए। यह जागरूकता अभियान जनता में सडक़ सुरक्षा के प्रति समझ और जिम्मेदारी की भावना बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के कल्याण हेतु लगातार प्रयासरत है।

Related Articles

Back to top button