एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

बदमाशों ने बस चालक के साथ की मारपीट, तलवार से हमला कर किया घायल

दिल्ली से सेट फरीदाबाद में जसाना गांव में बदमाशों ने बस के अंदर घुसकर पहले चालक के साथ मारपीट की और तलवार लाकर चालक और परिचालक पर हमला कर दिया। इस हमले में चालक और परिचालक दोनों को चोट लगी है। घटना कल देर शाम की है। मारपीट करने की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

इस घटना के विरोध में सिटी बस चालकों ने बल्लभगढ़ के जिला डिपो में चक्का जाम कर दिया और एक भी बस नहीं चलाई। चालकों का कहना था कि कुछ बदमाशी यह चाहते हैं कि उनके मन मुताबिक बस को हम रोकते रहे और ना रोकने पर आए दिन उनके साथ इस तरह की घटना होती रहती है। चालकों का कहना है कि जब तक उन बदमाशों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी जब तक चक्का जाम रहेगा।

बसें बंद होने के चलते पलवल से सिटी बस में सवारी करने आए हरिकिशन का कहना था कि वह सिटी बस में सवारी करने आए थे लेकिन य वजह से काफी परेशानी हो रही है। बता दें की फरीदाबाद में सिटी बस FMDA द्वारा संचालित की जाती है और इन बसों की संख्या लगभग 70 है जो ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में चलाई जाती है।

Related Articles

Back to top button