हरियाणा

पहली मुलाकात… नंबरों की हुई अदला-बदली, अगले दिन महिला ने बनाए संबंध; फिर कर डाली यह डिमांड

न्यूज़ डेस्क हरियाणा । तावडू (नूंह) । संवाददाता । चार दिन पहले हनीट्रैप के एक मामले में शहर थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी महिला और दो युवकों को दबोचा है। पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं। जल्द ही पूरे रैकेट का खुलासा होगा।

जांच अधिकारी राहुल खान ने बताया कि तावडू उपमंडल के एक गांव के रहने वाला व्यक्ति नगर के पटौदी चौक पर पहुंचा था। जहां उसकी मुलाकात एक महिला से हुई। दोनों में बातचीत हुई और एक दूसरे का नंबर साझा किया। महिला ने अगले दिन फोन करते हुए युवक को नगर के राधा नगर में एक मकान में बुलाया। जहां मीठी बातों में उलझा कर संबंध बना लिए, जब बाहर आया तो दो व्यक्ति मिले, जिन्होंने खुद को पुलिस स्टाफ बताते हुए ढाई लाख रुपये की मांग की। युवक ने असमर्थता जताते हुए मात्र दस हजार रुपये की बात कही। एक व्यक्ति ने पुलिस की धमकी देते हुए पीड़ित के भाई को बुलाकर बाकी की रकम लाने को कहा।

पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला सहित दोनों वहां से भाग गए। शहर थाना पुलिस ने आरोपी महिला मुस्कान उसके साथी यूनुस और माहिर के विरुद्ध केस दर्ज किया। जांच अधिकारी ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी महिला मुस्कान निवासी सिरोली थाना पुन्हाना, पलड़ी थाना सदर नूंह निवासी आरिफ सीलखो थाना सदर तावडू निवासी मकसूद को गिरफ्तार किया है।

Related Articles

Back to top button