हरियाणा

स्कूल में रंग रोगन करते समय छज्जा गिरा, श्रमिक की मौत…5 बच्चे हुए अनाथ

बहादुरगढ़ के सैक्टर-6 स्थित एक निजी स्कूल में छज्जा टूटने से उस पर काम रहे एक श्रमिक की मौत हो गई। सैक्टर-6 थाना पुलिस ने शनिवार की दोपहर शहर के नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर वारिसों को सौंप दिया है। पुलिस ने इस संबंध में नियमानुसार कार्रवाई की है। मृतक की पहचान दिनेश यादव निवासी बिहार के रूप में हुई है।

दिनेश यादव रंग रोगन का काम करता था। इन दिनों वह शहर के एक निजी स्कूल में रंग रोगन का कार्य कर रहा था। परिजनों के अनुसार करीब दो रोज पहले दिनेश जब स्कूल में छज्जे पर खड़ा होकर रंग रोगन का कार्य रह रहा था तो उसी दौरान छज्जा टूट गया। जिससे दिनेश नीचे जा गिरा। उसके सिर में गंभीर चोटें आई।

उसे उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर इसकी सूचना मिलते ही सैक्टर-6 थाना पुलिस अस्पताल में पहुंची और आगामी कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने शनिवार को शहर के नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर वारिसों को सौंप दिया है। मृतक दिनेश 5 बच्चों का पिता था, उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

मृतक के साले दिनेश यादव, भतीजे लालू चादव, भाई शनिचर यादव ने कहा कि स्कूल में काम करते वक्त गिरने से उनके परिवार के सदस्य की मौत हुई है। आरोप है कि स्कूल प्रबंधन की ओर से उनकी कोई मदद नहीं की गई, जबकि मृतक दिनेश के 5 बच्चे है। अब उनका लालन पोषण कैसे होगा, यही सोच कर मन दुखी है। ठेकेदार ने थोड़ी बहुत मदद की है, मगर स्कूल प्रबंधन की तरफ उनकी कोई मदद नहीं की। प्रदेशी आदमी है तो कुछ बोल भी नहीं सकते है। अगर वे कुछ कहते है भी है तो उन्हें डरा धमका कर चुप करा दिया गया। वहीं फिलहाल पुलिस इस मामले में कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।

Related Articles

Back to top button