Life Style

इटालियन डिजाइनर वैलेंटिनो का जादू, ऐसे आउटफिट्स जिन्हें देखकर थम जाएंगी आपकी नजरें

इटली के मशहूर फैशन डिजाइन वैलेंटिनो गरावानी का निधन हो गया है. उन्होंने 93 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. इस बात का जानकारी उनके फाउंडेशन ने सोमवार को सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है.

1 / 7
बात दें कि, वैलेंटिनो अपने ग्लैमरस फैशन के लिए जाने जाते थे. जिसमें "वैलेंटिनो रेड" कलर  ट्रेडमार्क बन गया. उनके डिजाइन में जटिल कढ़ाई, रेशम जैसे महंगे कपड़े, और हैंडीक्राफ्ट ज्यादा देखने को मिलता है.

बात दें कि, वैलेंटिनो अपने ग्लैमरस फैशन के लिए जाने जाते थे. जिसमें “वैलेंटिनो रेड” कलर ट्रेडमार्क बन गया. उनके डिजाइन में जटिल कढ़ाई, रेशम जैसे महंगे कपड़े, और हैंडीक्राफ्ट ज्यादा देखने को मिलता है.

2 / 7
इस तस्वीर में मॉडल ने रेड कलर की कटआउट ड्रेस पहनी है. जिसे ऑफशोल्डर डिजाइन किया गया है. ये रेड कलर वैलेंटिनो का सिग्नेचरल कलर था, जो उनके कलेक्शन में सबसे ज्यादा देखने को मिलता है.

इस तस्वीर में मॉडल ने रेड कलर की कटआउट ड्रेस पहनी है. जिसे ऑफशोल्डर डिजाइन किया गया है. ये रेड कलर वैलेंटिनो का सिग्नेचरल कलर था, जो उनके कलेक्शन में सबसे ज्यादा देखने को मिलता है.

3 / 7
वैलेंटिनो के डिजाइन में एक्ट्रेस Hannah Einbinder नजर आ रही हैं. इस आउटफिट को एक्ट्रेस ने 83वें एनुअल गोल्डन ग्लोबल्स अवॉर्ड में पहना था. ब्लैक और स्काई ब्लू इस ड्रेस में हाना बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

वैलेंटिनो के डिजाइन में एक्ट्रेस Hannah Einbinder नजर आ रही हैं. इस आउटफिट को एक्ट्रेस ने 83वें एनुअल गोल्डन ग्लोबल्स अवॉर्ड में पहना था. ब्लैक और स्काई ब्लू इस ड्रेस में हाना बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

4 / 7
ग्लोडन ग्लोब अवॉर्ड में एक्ट्रेस नताशा लेयोनी ने भी वैलेंटिनो का डिजाइन किया गाउन वियर किया है. स्काई ब्लू गाउन में शिमरी वर्क है. आउटफिट को बैकलेस रखा गया है. ये आउटफिट उनके समर कलेक्शन में शामिल है.

ग्लोडन ग्लोब अवॉर्ड में एक्ट्रेस नताशा लेयोनी ने भी वैलेंटिनो का डिजाइन किया गाउन वियर किया है. स्काई ब्लू गाउन में शिमरी वर्क है. आउटफिट को बैकलेस रखा गया है. ये आउटफिट उनके समर कलेक्शन में शामिल है.

5 / 7
हॉलीवुड एक्ट्रेस ब्लैक कलर के ट्यूब स्टाइल ड्रेस में नजर आ रही हैं. इसमें व्हाइट कलर के 3डी फ्लावर भी दिए गए हैं. फ्रंट से कट है, जो इस आउटफिट को ग्लैमरस लुक दे रहा है.

हॉलीवुड एक्ट्रेस ब्लैक कलर के ट्यूब स्टाइल ड्रेस में नजर आ रही हैं. इसमें व्हाइट कलर के 3डी फ्लावर भी दिए गए हैं. फ्रंट से कट है, जो इस आउटफिट को ग्लैमरस लुक दे रहा है.

6 / 7
वैलेंटिनो की पार्टी में भी उनके 2 आउटफिट छाए रहे. जिसमें सिंगर वैलेंटिनों के फायर फाइल्स लुक में नजर आए. उन्होंने रेड जैकेट पहनी है, जिसके साथ ब्लैक ट्राउजर और व्हाइट शर्ट स्टाइल की है.

वैलेंटिनो की पार्टी में भी उनके 2 आउटफिट छाए रहे. जिसमें सिंगर वैलेंटिनों के फायर फाइल्स लुक में नजर आए. उन्होंने रेड जैकेट पहनी है, जिसके साथ ब्लैक ट्राउजर और व्हाइट शर्ट स्टाइल की है.

7 / 7

Related Articles

Back to top button