प्रभास की 300 करोड़ी फिल्म फंसी, वजह बन रही ये विवाद

प्रभास के आने वाले प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. यूं तो आखिरी बार कल्कि 2898 में दिखे थे, जो साल 2024 में रिलीज हुई थी. पर अब वापसी होगी. इस साल उनकी कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई, बस एक ही पिक्चर में दिखे, वो भी कैमियो था. पर प्रभास के खाते में प्रोजेक्ट्स की कोई भी कमी नहीं है. उनके पास कई सारी फिल्में हैं, सबसे पहले द राजा साब का काम निपटाया है. जो कि अगले साल जनवरी में रिलीज होगी. लेकिन उनकी एक फिल्म में लगातार देरी हो रही है. जिसे उनका एक बड़ा प्रोजेक्ट भी माना जा रहा है. किस फिल्म को लेकर झटका लगा है.
प्रभास की ‘फौजी’ को हनु राघवपुडी डायरेक्ट रहे हैं. जबकि, ‘स्पिरिट’ को संदीप रेड्डी वांगा संभाल रहे हैं. यह एक बड़ी फिल्म है, क्योंकि वांगा का पिछला प्रोजेक्ट बहुत बड़ा रहा था. उन्होंने रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ से 915 करोड़ का कारोबार किया था. हालांकि, अब स्पिरिट से भी वैसी ही उम्मीदें हैं, पर फिल्म के देरी होने की वजह क्या है? जान लीजिए.
प्रभास की अगली फिल्म में देरी क्यों?
प्रभास इस वक्त द राजा साब को लेकर बिजी चल रहे हैं. साथ ही फिल्म का काम काफी पहले ही खत्म कर दिया गया है. पर जल्द ही वो प्रमोशंस भी शुरू कर देंगे. इस फिल्म का अच्छा परफॉर्म करना पर प्रभास के लिए बेहद जरूरी है. इसी बीच एक न्यूज वेबसाइट पर रिपोर्ट छपी. जिससे पता लगा कि प्रभास और संदीप रेड्डी वांगा साथ में एक फिल्म में काम कर रहे हैं. जिसे लेकर लंबे वक्त से चर्चा भी चल रही है. पर अब तक फिल्म का काम शुरू नहीं किया गया है. जिसकी वजह है कि शेड्यूल और प्री-प्रोडक्शन वर्क. अबतक शेड्यूल फाइनलाइज नहीं हुआ है, जिसकी वजह से देरी हो रही है.
हालांकि, जैसा संदीप रेड्डी वांगा का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है. इससे उम्मीद है कि प्रभास की फिल्म का काम भी वांगा जल्द ही निपटा लेंगे. वो बेस्ट क्वालिटी के साथ तेजी से फिल्म का काम निपटाने के लिए जाने जाते हैं. जिसके चलते कई एक्टर्स उनके साथ काम करना चाहते हैं. देखना होगा कि फिल्म का काम कबतक शुरू किया जाएगा. क्योंकि इस पिक्चर के बाद उन्हें रणबीर कपूर की एनिमल पार्क का काम भी करना है. हालांकि, स्पिरिट दीपिका पादुकोण के बाहर होने के चलते भी चर्चा में रही है.
प्रभास के साथ कौन हैं?
प्रभास के साथ पिक्चर में तृप्ति डिमरी नजर आने वाली हैं. उन्हें दीपिका के बाहर होने के बाद फिल्म में लिया गया था. दरअसल वांगा पहले भी एनिमल में उनके साथ काम कर चुके हैं. ऐसे में इस नई जोड़ी को देखने का सबको इंतजार है.




