युद्ध में घायल सैनिकों के जीवन को रक्तदान से बचाया जा सकता है: सीजेएम विशाल

झज्जर,(ब्यूरो): जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया के दिशा निर्देशन में व सचिव एवं सीजेएम विशाल के आदेश अनुसार जिला बार एसोसिएशन झज्जर, जिला रेड क्रॉस सोसाइटी, सिविल हॉस्पिटल झज्जर के सहयोग से चौधरी रणवीर सिंह हॉल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । कैंप के दौरान न्यायिक अधिकारी गण अधिवक्ता गण पैरा लीगल वॉलिंटियर एवं इच्छुक नौजवानों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया एवं रक्तदान किया। इस अवसर पर सीजेएम विशाल ने बताया कि देश पर चल रहे युद्ध संकट के दौरान घायल हुए सैनिकों के जीवन की रक्षा के लिए रक्त एकत्रित किया गया है इस कैंप में सीजेएम विशाल व अन्य न्यायिक अधिकारीगण ने भी रक्तदान किया। और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के स्टाफ ने भी रक्त दान किया। जो कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर की तरफ से एक अनूठी पहल है इस अवसर पर एक आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया । जिसमें आयुर्वेदिक आचार्य ने उपस्थित अनेक व्यक्तियों का प्रशिक्षण किया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया, सीजेएम विशाल, जज आदित्य वर्मा, जज धीरज यादव, जज नीलम , जज रवि, गौतम अधिवक्ता, आशीष अधिवक्ता ,डॉ पवन देशवाल, डॉ मोनिका, देवेंद्र चहल, दीपक, डॉ रेखा, ममता, कविता ,अशोक, मीनाक्षी, पैरा लीगल वॉलिंटियर कर्मजीत, शिवधन, सरोज, नवीन, प्रेमवती, रोशनी आदि मौजूद रहे।