हरियाणा

यहां के वकीलों ने जरूरतमंद लोगों के केस नि:शुल्क लड़ने का किया आह्वान

प्रण लिया है कि वे जरूरतमंद लोगों का बगैर फीस लिए कोर्ट में केस लड़ेंगे, ताकि अंतिम व्यक्ति तक न्याय समान रूप से पहुंच सकें

न्यूज़ डेस्क हरियाणा । भिवानी । सोमवीर शर्मा । हरियाणा के भिवानी जिले   Distt. Bhiwani में भारतीय संविधान के निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर Dr. Bhim rao Ambedkar के 67वां महापरिनिर्वाण दिवस पर आज भिवानी Biwani के लघु सचिवालय में हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष बिजेंद्र बडग़ुज्जर व जिला भर से आए अधिवक्ताओं सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों ने एकत्रित होकर उनकी आदमकद प्रतिमा का पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि दी। बड़ी संख्या में पहुंचे विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने डा. बीआर अंबेडकर Dr. Ambedkar के जीवन आदर्शो को लेकर मंच के माध्यम से गहन चर्चा की तथा उनके द्वारा सामाजिक समानता, शिक्षा व अधिकारों के प्रति संघर्ष करने के संदेश को आगे बढ़ाया गया। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का जन्म मध्यप्रदेश के मूह में 14 अप्रैल 1891 को हुआ था। वे देश के पहले कानून मंत्री थे। उन्हे 29 अगस्त 1947 को स्वतंत्र भारत के संविधान की रचना के लिए संविधान मसौदा समिति का अध्यक्ष चुना गया। उन्होंने सदा समानता के लिए लड़ाई लड़ी।

इस मौके पर हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग के वाईस चेयरमैन बिजेंद्र बडग़ुज्जर, भिवानी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यजीत पिलानिया ने बताया कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, शैक्षणिक व धार्मिक क्षेत्र में ऐसे कार्य किए, जिन्हे आज भी याद किया जाता है। उन्होंने जाति-पाति, ऊंच-नीच जैसी कुरीतियों को समाप्त करने का कार्य किया तथा हर व्यक्ति को शिक्षा प्राप्त करने की प्रेरणा दी। डा. भीमराव अंबेडकर का मानना था कि शिक्षा education íके माध्यम से ही समाज व देश को आगे बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने दलितों के उत्थान को लेकर अनेक कार्य किए, जिसके चलते उन्हे आज भी याद किया जाता है।

इस मौके पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं ने कहा कि उन्होंने आज बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर यह प्रण लिया है कि वे जरूरतमंद लोगों का बगैर फीस लिए कोर्ट में केस लड़ेंगे, ताकि अंतिम व्यक्ति तक न्याय समान रूप से पहुंच सकें, उसमें आर्थिक बाधाएं उत्पन्न ना हो। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर देश के पहले कानून मंत्री थे, इसीलिए देश भर के वकील व कानून के क्षेत्र से जुड़े लोग उनसे विशेष लगाव रखते है। Bhiwani newsj

Related Articles

Back to top button