आज से शुरू हुआ अगस्त का आखिरी सप्ताह इन राशियों के लिए लाएगा गुड न्यूज

अगस्त माह के आखिरी सप्ताह की शुरूआत आज 25 अगस्त से हो रही है. आज से शुरू हुआ नया सप्ताह कई राशियों के लिए बेहतरीन रहने वाला है. जानते हैं वो कौन-सी 5 राशियां हैं जिनको अगस्त में लाभ मिलने वाला है.
कन्या राशि वालों के लिए 25 अगस्त से शुरू हुआ नया सप्ताह शानदार रहने वाला है. इस सप्ताह आपको मानसिक शांति का अनुभव हो सकता है. आपकी वर्कप्लेस पर टेंशन कुछ हद तक कम हो सकती हैं. शादीशुदा जीवन में पार्टनर के साथ लंबे समय से चल रहे मतभेद कम होंगे. स्टूडेंट्स के लिए यह समय शानदार रहने वाला है. उपाय- गणेश जी को दूर्वा और मोदक चढ़ाएं.
तुला राशि वालों के लिए सोमवार 25 अगस्त से शुरू हो रहा नया सप्ताह आत्मबल और उत्साह से भरपूर रहने वाला है. आपके लव रिलेशन मजबूत होंगे. शादीशुदा लाइफ में चीजें पहले से बेहतर होती नजर आएंगी. बिजनेस करने वालों को नए मौके मिल सकते हैं. उपाय- मां दुर्गा को लाल पुष्प अर्पित करें.
वृश्चिक राशि राशि वालों के लिए यह सप्ताह के शुरू से लेकर अंत तक शुभ फल देकर जाएगा. इस सप्ताह आपका भाग्योदय हो सकते हैं. रुके हुए कार्य पूरे होंगे और आर्थिक लाभ मिलेगा. यात्रा आपके लिए लाभकारी रहेगी. करियर में उन्नति और मान-सम्मान प्राप्त होगा. उपाय- शिवजी को जल में दूध मिलाकर अर्पित करें.
धनु राशि वालों के लिए नया सप्ताह बेहतरीन रहने वाला है. इस वीक आपका मनोबल बढ़ सकता है. आपकी मेहनत रंग लाएगी. कार्यक्षेत्र में आपके काम पसंद किया जाएगा. विद्यार्थियों के लिए सुनहरा समय. जीवनसाथी का सहयोग और परिवार में सुख-शांति.उपाय- पीपल के पेड़ पर सरसों का दीपक जलाएं.
मीन राशि वालों को इस सप्ताह बड़ा लाभ हो सकता है.धन प्राप्ति के नए स्रोत बनेंगे. सामाजिक व धार्मिक कार्यों में भाग ले सकते हैं. माता-पिता का सहयोग आपको आगे तक लेकर जाएगा. लव रिलेशन आगे बढ़ सकता है. विदेश यात्रा से लाभ मिलेगा. उपाय- शनि देव को तिल और तेल अर्पित करें.