हरियाणा
Haryana Roadways का सफर होगा HighTech, यात्री घर बैठे यात्री देख सकेंगे Location, जल्द शुरू होगा App

हरियाणा : हरियाणावासियों के लिए राहत की खबर आई है। अब यात्री घर बैठे ही बसों की लोकेशन देख पाएंगे। जिसके लिए एप बनाया जा रहा है। हरियाणा परिवहन की ओर रोडवेज बसों की रियल टाइम लोकेशन को लेकर बसों में जीपीएस लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। जो एक App के सर्वर पर रहेगा। इसका ट्रायल दो महीने में इसका ट्रायल भी शुरू होगा।
यात्रियों को होगा फायदा
बता दें कि एप के लिए सभी बसों में GPS लगाया जा रहा है। यह प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यात्रियों को GPS से ही बसों की लाइव लोकेशन मिल जाएगी। जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। बस को ट्रैक करने में आसानी होगी। इसकी वजह से यात्रियों का समय भी बचेगा और कोई परेशानी भी नहीं होगी।