भारतीय डाक विभाग ने सावन में दी शिवभक्तों को सौगात गंगाजल के लिए अब श्रद्धालुओं को नहीं करनी पड़ेंगी लंबी यात्राएं, डाकघर में मिलेगा पवित्र गंगाजल
धार्मिक अनुष्ठानों में सहायता कर आस्था को और मजबूत करेगी डाक विभाग की पहल : संजय कुमार

भिवानी, (ब्यूरो): सावन का पवित्र महीना शुरू होते ही देशभर में शिवभक्तों की आस्था उमड़ पड़ती है। भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए श्रद्धालु गंगाजल से उनका अभिषेक करना शुभ मानते हैं। लेकिन, कई बार दूरदराज के इलाकों में या सीमित साधनों वाले भक्तों के लिए गंगाजल प्राप्त करना मुश्किल हो जाता है। इसी समस्या को समझते हुए भारतीय डाक विभाग ने एक अभिनव पहल की है, जिससे अब पवित्र गंगाजल मात्र 30 रुपये में देशभर के डाकघरों में उपलब्ध होगा। भिवानी डाकघर अधीक्षक संजय कुमार ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया कि वे इस पवित्र सेवा का लाभ उठाते हुए भिवानी, चरखी दादरी व महेंद्रगढ़ जिले के अपने निकटतम डाकघर में संपर्क करें और पवित्र गंगाजल प्राप्त करें। यह पहल शिवभक्तों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। अब उन्हें गंगाजल प्राप्त करने के लिए लंबी यात्राएं करने या अधिक पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं होगी। डाकघर की यह सुविधा विशेष रूप से ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों के लोगों के लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होगी, जहां गंगाजल की उपलब्धता अक्सर एक चुनौती बनी रहती है। भिवानी डाकघर अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि सावन के महीने में शिवभक्तों की श्रद्धा को देखते हुए भारतीय डाक विभाग ने यह निर्णय लिया है। जिसके तहत अब पवित्र गंगाजल मात्र 30 रूपये में 250 मिलीलीटर की बोतल में नजदीकी डाकघर पर उपलब्ध हो सकेंगी। उन्होंने बताया कि यह गंगाजल प्रमाणित स्रोत से संग्रहित किया गया है, जिसे भारतीय डाक के माध्यम से आमजन तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि देश के कोने-कोने में बसे हर शिवभक्त को आसानी से पवित्र गंगाजल प्राप्त हो सके। यह पहल उन्हें धार्मिक अनुष्ठानों में सहायता करेगी और उनकी आस्था को और मजबूत बनाएगी।
डाकघर अधीक्षक संजय कुमार ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गंगाजल को अत्यंत पवित्र माना गया है, जो धार्मिक अनुष्ठानों, पूजा-पाठ तथा आस्था के कार्यों में विशेष रूप से उपयोग किया जाता है। इसी श्रद्धा और जन भावनाओं का सम्मान करते हुए भारतीय डाक विभाग द्वारा सावन माह के अवसर पर हर घर गंगाजल पहल के तहत पवित्र गंगाजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। इस सुविधा के तहत ग्राहक ना केवल डाकघर से गंगाजल खरीद सकते हैं, बल्कि इच्छानुसार सीधी डिलीवरी की सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं। यह सेवा शिव भक्तों, वरिष्ठ नागरिकों, तथा उन लोगों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है, जो किसी कारणवश हरिद्वार अथवा गंगोत्री धाम नहीं जा सकते।