बस स्टैंड परिसर में नुक्कड़ नाटक कर बताया तिरंगे का महत्त्व
भिवानी, (ब्यूरो): डीसी साहिल गुप्ता के निर्देशानुसार स्थानीय बस स्टैंड परिसर में हर घर तिरंगा अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। हेमंत सैनी कल्चरल गु्रप ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नागरिकों को देश के प्रति सद्भावना जागृत, नशा मुक्त भारत व स्वच्छता संदेश दिया। उल्लेखनीय है कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत विभिन्न विभागों द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में कला एवं संस्कृति विभाग चंडीगढ़ और हरियाणा कला परिषद के तत्वावधान में जिला भिवानी में हेमंत सैनी की टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक मंचन शुरु किए गए हैं, जिन्होंने स्थानीय बस स्टैंड परिसर में नाटक मंचन किया। नाटक के माध्यम से कलाकारों ने संदेश दिया कि हमारा तिरंगा हमारे देश की शान है। हम भारतीय तिरंगे की खातिर सब कुछ न्यौछावर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हर भारतीय में देशभक्ति की भावना का होना जरूरी है।




