हरियाणा

अनुबंधित विद्युत कर्मचारियों ने कार्यकारी अभियंता को सौंपा ज्ञापन

भिवानी, (ब्यूरो): बिजली कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ  ने कार्यकारी अभियंता संजय रंगा को मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र सौंपते हुए अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष संदीप बागनवाला व जिला अध्यक्ष ईमरान बापोड़ा ने संयुक्त रूप से बताया कि सभी अनुबंधित कर्मचारियों को टी एण्ड पी उपलब्ध करवाई जाए, मृतक कर्मचारी प्रदीप के परिजनों को 3 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाए। फील्ड में सभी डेंजर्स प्वाइंट और 11 केवी लाइन क्रॉसिंग को दूर किया जाए, जिन कर्मचारियों को बैंक से क्लेम नहीं मिला है उन्हें दिलाने का प्रयास करें। अनुबंधित कर्मचारी जो ऑफिस में कार्य करते हैं जैसे डाटा एंट्री ऑपरेटर, पीएन, चौकीदार को भी मेडिकल सुविधा प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि उनकी उक्त सभी मांगों को शीघ्र से शीघ्र पूरा किया जाए अन्यथा वे जनआंदोलन करने पर मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेवारी निगम प्रबंधन की होगी। कार्यकारी अभियंता संजय रंगा ने सभी मांगों को ध्यान से सुना और आश्वासन दिया कि वे उनकी सभी मांगों को बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों के समक्ष रख कर उन्हें पूरा करवाने का हर संभव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर जिला सचिव अशोक कुमार, जिला उपप्रधान मनजीत, जिला उपाध्यक्ष पवन मिराण, जिला कार्यकारिणी सदस्य चरण सिंह जुई, आनंद, कोषाध्यक्ष राजेश कैरू, संदीप बहल, जयबीर कैरू समेत अनेक अनुबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button