हरियाणा

हरियाणा में पर्यटन विभाग का नया अभियान, युवा पीढ़ी करेगी विरासत की सुरक्षा

चंडीगढ़: सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डा. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन तक राष्ट्रीय स्तर पर मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े के दौरान प्रदेश का विरासत व पर्यटन विभाग विरासत की हिफाजत अभियान चलाएगा और विशेष कार्य योजना के तहत युवाओं, विशेषकर स्कूल, कालेज के विद्यार्थियों का भ्रमण करवाते हुए इतिहास से जोडा जाएगा।

अभियान की शुरूआत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 18 सितम्बर को विरासत नगरी नारनौल से करेंगे। मंगलवार को विरासत व पर्यटन मंत्री डा. अरविंद शर्मा ने हरियाणा सिविल सचिवालय में 5वें तल स्थित कमेटी कक्ष में सेवा पखवाड़ा अभियान के निमित्त विरासत व पर्यटन विभाग की बैठक की अध्यक्षता की।

उन्होंने 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक प्रदेश भर में प्रस्तावित सेवा पखवाड़ा अभियान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक में अलग-अलग विभागों को इस अभियान के तहत दिन निर्धारित किए गए थे। इस कड़ी में 18 सितम्बर को विरासत की हिफाजत अभियान के तहत आधा दर्जन कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

Related Articles

Back to top button