हरियाणा

ड्यूटी पर तैनात हैड कॉन्स्टेबल के उड़े होश, पुलिस बूथ में निकला छिपा हुआ अजगर

फरीदाबाद : आईएमटी चौक स्थित ट्रैफिक पुलिस बूथ में शनिवार सुबह करीब आठ फीट लंबा अजगर घुस गया। सुबह ड्यूटी पर पहुंचे हेड कांस्टेबल कासिम ने सबसे पहले अजगर को देखा। कासिम ने बताया कि रोजाना की तरह वह सुबह लगभग 7:30 बजे बूथ खोलकर सफाई कर रहे थे। झाड़ू लगाते समय तख्त के नीचे से कुछ हिलने-डुलने की आवाज आई। जब नीचे झांककर देखा तो एक बड़ा अजगर बैठा मिला।

उन्होंने इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया गया। टीम ने अजगर को एक बड़े प्लास्टिक बैग में डालकर चंदावली-सोतई गांव के पास नहर किनारे जंगल में छोड़ दिया। वन विभाग की टीम का कहना है कि ठंड के मौसम में गर्म जगह की तलाश में अजगर संभवत बूथ के अंदर आ गया था।

फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं सांप या अन्य वन्य जीव दिखाई दें तो खुद कार्रवाई करने के बजाय तुरंत वन विभाग को सूचना दें, ताकि उन्हें सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया जा सके।

Related Articles

Back to top button