एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा
गम में बदलीं त्यौहार की खुशियां: हादसे में इकलौते बेटे की मौत, अगले महीने थी शादी
भिवानी : दिवाली से पहले हरियाणा के भिवानी में दर्दनाक हादसे में परिवार का इकलौता चिराग बुझ गया। शहर के चंद्रशेखर आजाद चौक से बड़ चौक की तरफ जाने वाले मार्ग पर बाइक सवार युवक असंतुलित होकर पेड़ से जा टकराया। हादसे में युवक की मौत हो गई। हादसा मंगलवार रात साढ़े 12 बजे हुआ है।
गम में बदलीं त्यौहार की खुशियां
मृतक की पहचान गांव बामला निवासी 23 वर्षीय राहुल के रूप में हुई। राहुल की अगले महीने शादी थी, लेकिन इससे पहले उसकी मौत हो गई। गत छह सितंबर को राहुल की मां का निधन हो गया था। राहुल की एक बहन है। राहुल की 11 नवंबर को शादी तय हो गई थी। परिवार उसकी शादी की तैयारियों में लगा था। हादसे की सूचना के बाद परिवार में भी मातम पसर गया है, वहीं त्योहार की खुशियां भी गम में बदल गई।